Paras Kalnawat in Jhalak Dikhlaa Ja 10: पारस कलनावत (Paras Kalnawat) डांस रियलटी शो झलक दिखला जा 10 (Jhalak Dikhlaa Ja 10) में बतौर कंटेस्टेंट नज़र आ रहे थे. उन्होंने कई हफ़्तों तक शो में अपनी बेहतरीन डांस परफॉरमेंस दी लेकिन हाल ही में वह शो से एलिमिनेट हो गए.


एक नॉन डांसर होने के बावजूद पारस ने शो में बेहतरीन परफॉर्म किया और वह अपनी इस जर्नी से खुश हैं. शो से बाहर होने के बाद पारस ने पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में कहा, यह एक बेहतरीन जर्नी थी. मुझे काफी कुछ सीखने को मिला. मैं बेहतर डांसर, परफ़ॉर्मर बना और काफी कॉन्फिडेंट भी हो गया हूं.


पारस बोले, ''पहले मुझे स्टेज पर जाने से डर लगता था, मैंने कभी जजेस का सामना नहीं किया था. रियलटी शो में जजेस से परफॉरमेंस पर नंबर लेने का ये पहला मौका था क्योंकि ये मेरा पहला रियलटी शो था जहां मैंने ऑडियंस के सामने परफॉर्म किया था. ''






 


पारस एलिमिनेशन पर बोले, ''दसवें हफ्ते में जब मैं एलिमिनेट हुआ तो सब इमोशनल हो गए. सबने मुझसे कहा कि वो मुझे मिस करेंगे. मैंने कई रिश्ते बनाए और मैं इसमें यकीन रखता हूं. हर कोई ट्रॉफी के लिए काम कर रहा है और मैं भी कर रहा था लेकिन मैं इससे ज्यादा दिल जीतने में यकीन रखता हूं. ''




पारस ने खुलासा किया कि शो के दौरान वह बेहद दर्द से गुजर रहे थे. पारस बोले, ''रिहर्सल के दौरान मुझे काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. पिछले 25 दिनों से मैं बैक और घुटनों की इंजरी से जूझ रहा हूं. मैं दवाई लेकर रिहर्सल कर रहा था ताकि मुझे दर्द न हो. कभी न कभी तो ये दर्द मेरे चेहरे पर दिखता ही लेकिन मैंने गिव अप नहीं किया और न ही जजेस को इंजरी के बारे बताया नहीं तो मैं शो में आगे नहीं बढ़ पाता.''



यह भी पढ़ें- माथा चूमकर...गले लगाकर! बहन को विदा करते हुए रो पड़े Shaoaib Ibrahim, भाभी दीपिका कक्कड़ भी हुईं भावुक