Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के 'जेठालाल' को एक किरदार को निभाने के लिए मिलते थे सिर्फ 50 रुपये
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' को दर्शकों का ढेर सारा प्यार मिलता है. इस शो को बच्चे से लेकर बड़े तक पसंद करते हैं. इस शो का हर एक किरदार अपने आप में खास है. शो में जेठालाल का किरदार दिलीप जोशी निभाते हैं.

टीवी इंडस्ट्री का सबसे पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में जेठालाल के किरदार में नजर आने वाले अभिनेता दिलीप जोशी (Dilip Joshi) आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. आज दिलीप जोशी को ज्यादातर लोग जेठालाल के किरदार के लिए जानते हैं. आपको बता दें दिलीप जोशी ने केवल 12 साल की उम्र में एक्टिंग करना शुरू कर दिया था. इनका जन्म गुजरात के पोरबंदर में हुआ था. दिलीप जोशी ने अपनी जिंदगी में कई स्ट्रगल भी किए.
आज करोड़ों रुपये कमाने वाले दिलीप जोशी ने बताया कि कैसे एक वक्त पर उन्हें कोई रोल नहीं देता था और एक किरदार निभाने के लिए उन्हें सिर्फ 50 रुपये मिलते थे. एक इंटरव्यू के दौरान दिलीप जोशी ने बताया था कि, 'मैंने थिएटर में एक बैकस्टेज आर्टिस्ट के तौर पर काम शुरू किया. उस वक्त कोई भी मुझे रोल देने के लिए तैयार नहीं होता था. मुझे एक किरदार निभाने के लिए 50 रुपये मिलते थे, लेकिन मैंने कभी इस बात की परवाह नहीं की.'
आपको बता दें, दिलीप जोशी ने कई फिल्मों में भी काम किया है और दिलीप ने अपने करियर की शुरुआत सलमान खान की फिल्म मैने प्यार किया से की थी. इस फिल्म में दिलीप रसोइया की भूमिका में दिखाई दिए थे. इससे पहले दिलीप को फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ में देखा गया था. फिल्म में भोला भैया के अवतार में लोगों ने दिलीप जोशी को पसंद किया.
View this post on Instagram
आपको बता दें, साल 2006 में उनका एक्टिंग का ग्राफ काफी गिरने लगा था, फिर उसके बाद तारक मेहता का उल्टा चश्मा की शुरुआत हुई. असित मोदी ने दिलीप को अपने शो के लिए जेठा का रोल दिया और इसके बाद उन्होंने कभी पीछे नहीं देखा और जेठा ने टीवी पर धूम मचा दी. दर्शकों ने इस रोल को इतना पसंद किया कि लगातार 10 सालों तक दिलीप जोशी को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला.
Source: IOCL






























