एक्ट्रेस माही विज मंगलवार को कई महीनों के बाद अपनी पहली आउटडोर शूटिंग के लिए मुंबई एयरपोर्ट पर आई तो अपनी बेटी तारा से अलग होते समय आंसू नहीं रोक पाई. बुधवार को माही ने अपनी बेटी तारा के साथ एक इमोशनल रीयूनियन किया. माही के पति जय भानुशली ने माही का एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें माही घर लौटने के बाद तारा को गले लगाकर मिल रही हैं.
जय भानुशली ने लिखा "मुझे लगता है कि मेरी पिछली पोस्ट ने बहुत सारे लोगों को इमोशनल बना दिया. इसलिए इस वीडियो को आपके चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए पोस्ट किया है. दिल्ली में पूरी रात शूटिंग के बाद माही ने पहली फ्लाइट पकड़ी और वह तारा के साथ रहने के लिए घर वापस आ गई."
मां की जगह नहीं ले सकता पिता इससे पहले जय ने मुंबई हवाई अड्डे पर माही को छोड़ने के समय तारा से दूर होते समय माही के आंसू आने का एक इमोशनल वीडियो शेयर किया था. इस दौरान माही अपनी बेटी के चुप होने के बाद ही एयरपोर्ट के अंदर गई. जय ने कहा कि था एक पिता बच्चे के जीवन में मां की जगह कभी नहीं सकता है. जय ने कहा कि "लगभग 2 वर्षों से तारा के हमारे जीवन में आने के बाद माही उसके बिना आउटडोर शूट के लिए यात्रा कर रही थी .मैंने महसूस किया कि मां एक मां होती है और चाहे कितना भी कर लो पिता मां जगह नहीं ले सकता.”
केयरटेकर के बच्चों की भी उठा रहे हैं जिम्मेदारी जय और मही ने 2011 में शादी की और तारा का जन्म 201 9 में हुआ था. उन्होंने अपने केयरटेकर के दो बच्चों खुशी और राजवीर को भी गोद ले रखा है.
यह भी पढ़ें-
The Kapil Sharma Show: 'सपना' से लेकर 'बच्चा यादव' तक, ये 4 लेखक बनाते हैं किरदार को मज़ेदार