Jaspal Bhatti Comedy: जब Jaspal Bhatti ने बताए किराएदार बन प्रॉपर्टी हथियाने के फनी नुस्खे, तो देखिए क्या हुआ?
एबीपी न्यूज़ | 24 Jan 2021 08:04 PM (IST)
इस एपिसोड में भट्टी साहब खुद एक ऐसे किरायेदार बने हैं जो मकान मालिक की नाक में दम किए रहता है. यही नहीं, भट्टी साहब का पूरा जोर ही इस बात पर रहता है कि कैसे वह किसी ना किसी तरह से मकान पर कब्ज़ा जमा लें.
अपने आस-पास होने वाली घटनाओं को बेहद फनी अंदाज़ में दिखाने का श्रेय दिवंगत हास्य अभिनेता जसपाल भट्टी (Jaspal Bhatti)को जाता है. आज के इस आर्टिकल में हम जसपाल भट्टी के फेमस टीवी शो ‘फ्लॉप शो’(Flop Show) का एक ऐसा ही एपिसोड लेकर आए हैं, जिसमें ऐसे अड़ियल किराएदारों के बारे में बताया गया है जो घरों पर कब्ज़ा जमाने की फ़िराक में रहते हैं. इस एपिसोड में भट्टी साहब खुद एक ऐसे किरायेदार बने हैं जो मकान मालिक की नाक में दम किए रहता है. यही नहीं, भट्टी साहब का पूरा जोर ही इस बात पर रहता है कि कैसे वह किसी ना किसी तरह से मकान पर कब्ज़ा जमा लें. इसी चक्कर में भट्टी साहब एक बार तो जेल की हवा भी खा आते हैं. हालांकि, कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब भट्टी साहब अपने एक दोस्त को उनकी ही तर्ज पर, किसी मकान पर कब्ज़ा करने का आइडिया देते हैं. जिसके बाद शुरू होती है एक ऐसे मकान की तलाश जिसे औने-पौने दाम में खरीदा जा सके. कुछ ही समय में ऐसा मकान मिल भी जाता है, लेकिन तभी पता चलता है कि इस घर पर तो कुछ गुंडों का कब्ज़ा है.खैर इन सभी समस्याओं का हल निकालते-निकालते जब भट्टी साहब शाम को खुद अपने घर पहुंचते हैं तो हक्के-बक्के रह जाते हैं.