साल 2018 में फिल्म ‘धड़क’ (Dhadak) से अपने करियर की शुरुआत करने वाली जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) की गिनती आज उन स्टार किड्स में होती है जिन्होंने अपने दम पर फैंस के बीच एक अलग पहचान बनाई है. ‘धड़क’ के बाद जाह्नवी - रुही, गुंजन सक्सेना और घोस्ट स्टोरीज जैसी हिट फिल्मों में नज़र आ चुकी हैं. बहरहाल, आपको बता दें कि जाह्नवी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और वे ट्रोलिंग के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े मामलों पर भी खुलकर बात करने से नहीं हिचकिचाती हैं.
इसी क्रम में एक्ट्रेस ने एक बार अपनी शादी के लिए ड्रीम डेस्टिनेशन को लेकर बड़ा खुलासा किया था. वोग मैगज़ीन को दिए एक इंटरव्यू में जाह्नवी ने बताया था कि वो तिरुपति में डेस्टिनेशन वेडिंग करना चाहती हैं.
एक्ट्रेस का कहना था कि 'मुझे कुछ बड़ा या फैंसी नहीं चाहिए, कुछ ऐसा हो जो मेरे करीब हो और मेरे व्यक्तित्व को दर्शाता हो, मुझे पहले से ही पता है कि मेरी शादी बिल्कुल ट्रेडिशनल अंदाज में तिरुपति में होगी. जहां मैं कांजीवरम जरी साड़ी पहनूंगी, शादी की दावत में वो सभी साउथ इंडियन फूड होगा जो मुझे पसंद है जैसे इडली, सांभर, दही चावल और खीर'.
ये भी पढ़ें- Nach Panjaban: अमिताभ बच्चन ने परफॉर्म किया 'नाच पंजाबन' स्टेप, वरुण धवन ने कुछ यूं किया रिएक्ट