बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव और एक्ट्रेस जान्हवी कपूर की स्टारर हॉरर कॉमेडी फिल्म 'रूही' 11 मार्च को को बड़े पर्दे पर रिलीज़ होगी. इस फिल्म का ट्रेलर कल यानी 16 फरवरी को रिलीज किया जाएगा साथ ही इस फिल्म को हार्दिक मेहता द्वारा निर्देशन किया गया है. फिल्म की रिलीज की जानकारी खुद राजकुमार राव ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करके दी है. साथ ही एक्टर ने एक वीडियो को शेयर करने के साथ कैप्शन में लिखा कि, ‘दुल्हन के तरह सजेंगे थियेटर्स. लेकिन दूल्हा ले जाएगी Roohi. इस भूतिया शादी में आपका स्वागत है.’
आपको बता दें, राजकुमार राव और जान्हवी कपूर की ये फिल्म 'रूही अफजाना' काफी सुर्खियों में बनी हुई है. लेकिन इसकी एक और खास बात ये है कि इस फिल्म का नाम भी बदल दिया गया है. इस फिल्म का नाम पहले 'रूही अफजाना' था लेकिन अब इसे बदलकर 'रूही' के नाम से रिलीज किया जाएगा. फिल्म में जाह्नवी कपूर के साथ राजकुमार राव दिखाई देंगे.