Avatar The Way Of Water Box Office Collection Day 7: जेम्स कैमरून के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘अवतार द वे ऑफ वाटर’ (Avatar The Way Of Water ) या ‘अवतार 2’ ((Avatar 2) का क्रेज पूरी दुनिया सहित भारत की ऑडियंस के सिर चढ़कर बोल रहा है. इस फिल्म के लिए सिनेमाघरों में जमकर फुटफॉल देखा जा रहा है. ऐसे में फिल्म की कमाई में भी हर दिन इजाफा हो रहा है. ‘अवतार द वे ऑफ वाटर’ को रिलीज हुए महज सात दिन हुए हैं और फिल्म 200 करोड़ के क्लब में शामिल होने के बेहद नजदीक है. चलिए जानते हैं ‘अवतार 2’ ने सातवें दिन यानी गुरुवार को कितनी कमाई की.


अवतार द वे ऑफ वाटर’ की सातवें दिन की कमाई कितनी रही?
 ‘अवतार द वे ऑफ वाटर’ इंडियन बॉक्स ऑफिस पर भी जमकर कमाई कर रही है. ‘अवतार 2’ ओपनिंग डे से ही डबल डिजिट में कलेक्शन कर रही है. कमाई की बात करें तो फिल्म ने ओपनिंग डे पर 40.3 करोड़ रुपयों की कमाई की थी. वहीं दूसरे दिन फिल्म ने 42.5 करोड़ का कलेक्शन किया जबकि तीसरे दिन फिल्म की कमाई का आंकड़ा 46 करोड़ रहा. फिल्म ने चौथे दिन 18.6 करोड़ का कलेक्शन किया है. ‘अवतार द वे ऑफ वाटर’ ने पांचवें दिन 16.65 करोड़ का बिजनेस किया. फिल्म ने छठे दिन 15.75  करोड़ का कलेक्शन किया है. ‘अवतार 2’ के सातवें दिन की कमाई के आंकड़े भी सामने आ गए हैं. अर्ली ट्रेंड्स के मुताबिक फिल्म ने रिलीज के सातवें दिन यानी गुरुवार को 13.50 करोड़ का बिजनेस किया है. इसी के साथ ‘अवतार द वे ऑफ वाटर’ का कुल कलेक्शन अब 193.30 करोड़ रुपये हो गया है.


'अवतार 2' दूसरे वीकेंड में 200 करोड़ के कल्ब में होगी शामिल
‘अवतार 2’ की कमाई की रफ्तार बढ़ती जा रह है. फिल्म के सात दिन के कलेक्शन को देखकर साफ कहा जा सकता है कि ‘अवतार 2’  दूसरे वीकेंड में 200 करोड़ के कल्ब में शामिल हो जाएगी. बता दें कि ‘अवतार द वे ऑफ वाटर’ को भारत में 3800 से ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज किया गया है. फिल्म को हिंदी और अंग्रेजी के अलावा कई क्षेत्रीय भाषाओं में सिनेमाघरों में प्रदर्शित की जा रही है. 'अवतार 2' की लागत 250 मिलियन डॉलर्स यानी 2000 करोड़ रुपये है.


ये भी पढ़ें:-Shehnaaz Gill ने फैंस के लिए किया ऐसा काम, वीडियो देख आपको भी उन पर आ जाएगा प्यार