Avatar The Way Of Water Box Office Collection Day 5: ‘अवतार द वे ऑफ वाटर’ (Avatar The Way Of Water ) या ‘अवतार 2’ ((Avatar 2) का फीवर दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है. पूरी दुनिया सहित भारत में भी ऑडियंस फिल्म को काफी पसंद कर रही है नतीजतन फिल्म के कलेक्शन में भी हर दिन इजाफा हो रहा है. जेम्स कैमरून (James Cameron) की इस फिल्म को रिलीज हुए महज पांच दिन हुए हैं और ये 200 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली है. . चलिए जानते हैं ‘अवतार द वे ऑफ वाटर’ ने मंगलवार यानी पांचवें दिन कितना कलेक्शन किया?


अवतार द वे ऑफ वाटरने पांचवें दिन कितना कलेक्शन किया?
  ‘अवतार’ 2009 में आई थी. इस फिल्म में दुनियाभर में शानदार परफॉर्म किया था तभी से ऑडियंस को इसकी नेक्सट सीक्वल का इंतजार था. इसके 13 साल बाद ‘अवतार द वे ऑफ वाटर’ रिलीज हुई है और दर्शक पानी के अंदर की हैरतंगेज कहानी को बेहद पसंद कर रहे हैं. इंडियन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने ओपनिंग डे पर 40.3 करोड़ रुपयों की कमाई की थी. वहीं दूसरे दिन फिल्म ने 42.5 करोड़ का कलेक्शन किया जबकि तीसरे दिन फिल्म की कमाई का आंकड़ा 46 करोड़ रहा. फिल्म ने चौथे 18.6 करोड़ का कलेक्शन किया है. ‘अवतार द वे ऑफ वाटर’ के मंगलवार के कमाई के आंकड़े भी सामने आ गए हैं. अर्ली ट्रेंड्स के मुताबिक फिल्म ने रिलीज के पांचवें दिन यानी मंगलवार को 16 करोड़ का बिजनेस किया है. इसी के साथ ‘अवतार द वे ऑफ वाटर’ का कुल कलेक्शन अब 163.40 करोड़ रुपये हो गया है.


 



'अवतार 2' जल्द 200 करोड़ कल्ब में हो जाएगी शामिल
‘अवतार द वे ऑफ वाटर’ फुल स्पीड के साथ कमाई कर रही है. ऐसे में जल्द ही फिल्म के 200 करोड़ के क्लब में शामिल होने की उम्मीद है. वहीं अगर फिल्म ऐसे ही बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्मेंस देती रही तो ये दूसरे वीकेंड तक ये कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़ सकती है. ‘अवतार द वे ऑफ वाटर’ ने ओपनिंग डे पर कमाई के मामले में ‘ब्रह्मास्त्र’ को पीछे छोड़ दिया था.  बता दें कि 'अवतार 2' की लागत 250 मिलियन डॉलर्स यानी 2000 करोड़ रुपये है.


ये भी पढ़ें:-Anupamaa: पाखी को लेकर ये कदम उठाएगी अनुपमा, आने वाले एपिसोड में आएगा जबरदस्च ट्विस्ट