बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. वह सोशल मीडिया पर फिटनेस और सोशल वर्क से जुड़ी वीडियो और तस्वीरों को शेयर करती रहती हैं. इन दिनों वह सलमान खान के पनवेल स्थित फार्महाउस में हैं और उन्होंने मनमोहक वीडियो शेयर किया है. वह घुड़सवारी, पढ़ाई, पेड़ों पर चढ़ना और स्नैक्स बनाने जैसी एक्टिविटी कर रही हैं.
लगभग चार मिनट के एक वीडियो में जैकलीन फर्नांडीज नारियल के पेड़ों पर चढ़ती हुईं, घोड़ों को नहलाते, खिलाते और उनकी सवारी करते हुए दिखाई दे रही हैं. इस वीडियो में कई और जानवर और पक्षी भी दिखाई दे रहे हैं, जिनमें मुर्गियां, छोटी बकरियां और कई स्ट्रे डॉग शामिल हैं जोकि उनके साथ खेल रहे हैं. वह अपने कपड़े धोने, बेरीज़ पर घास में लेटते हुए, किताबें पढ़ते हुए, अपने स्टाफ में काम करने वालों को दोस्त बनाते हुए और बहुत कुछ करते हुए भी दिखाई देती हैं।
यहां देखिए जैकलीन फर्नांडीज की छोटी फिल्म
वीडियो में क्वारंटाइन को लिखा पत्र
इस वीडियो को उन्होंने अपनी छोटी फिल्म बताया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, "मेरी छोटी फिल्म! एन्जॉय।" इस वीडियो की शुरुआत उनके उठने से होती है. वह उठकर खिड़की से चिक को ऊपर उठाती हैं और जहां सामने से सूरज उगता हुआ दिखाई दे रहा है. इस वीडियो में वह प्रसिद्ध लेखिका अमृता प्रीतम की ''कोरा कागज'' पढ़ते हुए भी नजर आ रही हैं. वीडियो में वह क्वारंटाइन को पत्र लिखते हुए भी नजर आ रही हैं. कुछ घंटे पहले ही शेयर किए गए इस वीडियो को 21 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
'रामायण' की सीता बनेंगी सरोजिनी नायडू, शेयर किया फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर