बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज़ इंडस्ट्री की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक हैं. जैकलीन की हॉटनेस पर लाखों लोग फिदा हैं. उनकी अपनी फोटोज़ आए दिन सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं जो काफी वायरल होती हैं.


अब हाल ही में जैकलीन ने फिर से अपनी कुछ हॉट एंड सिज़लिंग फोटोज़ शेयर की हैं जिनमें वो गज़ब ढा रही हैं. 


मूल रूप से श्रीलंका की रहने वाली जैकलीन ने बॉलीवुड और भारतीय सिनेमा इंडस्ट्री में काफी नाम कमाया है. उन्होंने करीब 14 साल पहले बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की थी और अब तक दर्जनों हिट फिल्मों में काम कर चुकी हैं. फिल्मों के अलावा वह वेब सीरिज में भी काम कर चुकी हैं.



जैकलीन फर्नांडीज का जन्म बहरीन में हुआ था. बहुत कम लोग जानते हैं कि एक्टिंग और मॉडलिंग से पहचान बनाने वाली जैकलीन ने मास कम्यूनिकेशन की पढ़ाई की है. उन्होंने पत्रकारिता की पढ़ाई ऑस्ट्रेलिया से की और महज 14 साल की उम्र से बहरीन में टीवी शो होस्ट करने लग गईं. एक्टिंग में करियर बनाने से पहले वह टेलीविजन होस्ट और रिपोर्टर का भी काम कर चुकी हैं.


पिछले कुछ समय से वह एक्टिंग के अलावा अन्य वजहों से भी चर्चा में हैं. उनका नाम महाठग सुकेश चंद्रशेखर के साथ जुड़ा है और उस मामले में अभी अदालती सुनवाई जारी है.



अपने करियर में उन्होंने खूब कमाई की है. अभी वह 11 ब्रांड को एंडोर्स कर रही हैं. जस्ट एफ नाम से उनका अपना क्लॉथिंग ब्रांड भी है. श्रीलंका की राजधानी कोलम्बो में जैकलीन का कीमा सूत्रा नाम से रेस्तरां भी चलता है. उन्होंने जूस स्टार्टअप रकयान बेवरेजेज समेत कई स्टार्टअप में भी इन्वेस्ट किया हुआ है.


जैकलीन एक्टिंग, मॉडलिंग, ब्रांड एंडोर्समेंट आदि से हर महीने 1 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाती हैं. उनकी मौजूदा नेटवर्थ 101 करोड़ रुपये है. जैकलीन के पास 2.50 करोड़ रुपये की मर्सिडीज मेवाच, 2.10 करोड़ रुपये की रेंज रोवर वॉग और जीम कम्पास जैसी गाड़ियां हैं. उन्होंनेमुंबई के पाली हिल एरिया में करोड़ों का 5-बीएचके अपार्टमेंट खरीदा है.


काम की बात करें तो जैकलीन फर्नांडिस की पिछली कुछ फिल्में फ्लॉप रही हैं जिसमें सेल्फी, रामसेतु हैं. वहीं अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो वो किक 2, वेलकम टु जंगल और हाउसफुल 5 में नज़र आने वाली हैं.