नई दिल्ली: कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए देश में 31 मई तक लॉकडाउन है. ऐसे में दूरदर्शन पर दोबारा बीआर चोपड़ा की 'महाभारत' का प्रसारण हो रहा है. 'रामायण' की तरह 'महाभारत' को भी दर्शक बेहद पसंद कर रहे हैं. इस वक्त 'महाभारत' में एक्टिंग करने वाले कलाकार और इसकी शूटिंग से जुड़े किस्से चर्चा का केंद्र बने हुए हैं. इस बीच 'महाभारत' में अर्जुन का किरदार अदा करने वाले एक्टर फिरोज खान ने शो से जुड़ी कई पुरानी बातों का खुलासा किया है.

फिरोज खान को 'महाभारत' में अर्जुन का रोल अदा करने के बाद काफी लोकप्रियता मिली. 'महाभारत' में अर्जुन का रोल अदा करने वाले एक्टर की तलाश करने के लिए मेकर्स को भी काफी मशक्कत करनी पड़ी थी. इस रोल के लिए लगभग 23 हजार लोगों ने ऑडिशन दिया था. लेकिन इस दमदार रोल को फिरोज खान ने निभाया.

हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में फिरोज खान ने बताया कि अर्जुन के रोल के लिए पहले एक्टर जैकी श्रॉफ को सिलेक्ट किया गया था. हालांकि, किसी कारण के चलते उन्होंने ये रोल नहीं किया. एक्टर ने बताया उन्होंने खुद बीआर चोपड़ा के ऑफिस जाकर ऑडिशन दिया था.

फिरोज खान ने आगे बताया, 'मुझे एक हफ्ते तक कॉल नहीं आया तो मैं दोबारा ऑफिस पहुंच गया. वहां जाकर मुझे मूंछे लगाने और कॉस्ट्यूम पहनने के लिए बोला गया और फिर बी आर चोपड़ा ने मुझे बताया कि तुम्हें अर्जुन के रोल के लिए सिलेक्ट कर लिया गया है.'

बता दें फिरोज खान 'जिगर', 'तिरंगा', 'आदमी', 'फूल और अंगारे', 'मिस्टर आजाद' और 'करन-अर्जुन' समेत कई फिल्में नजर आ चुके हैं.

ये भी पढ़ें:

लापरवाही को लेकर विवादों में रहीं कनिका कपूर ने प्लाज़मा डोनेट करने की पेशकश की, कोरोना को दे चुकीं हैं मात

जर्मनी में बैले डांस सीखने वाली ज़ोहरा सहगल ने आठ साल छोटे लड़के से की थी शादी, दंगे होने की आ गई थी नौबत