Tiger Shroff's Posh New 8 BHK Apartment: बॉलीवुड स्टार टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) ने कुछ समय पहले ही 8 BHK अपार्टमेंट खरीदा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जिस सोसाइटी में टाइगर ने नया घर लिया है वहीं पर उनकी कथित गर्लफ्रेंड दिशा पाटनी (Disha patani) भी शिफ्ट होने वाली हैं. वहीं, टाइगर का आलीशान घर बेहद खूबसूरत है. उनके घर से सी व्यू मिलता है. कार्टर रोड के अपने किराए के घर को छोड़कर अब टाइगर की पूरी फैमिली यहां शिफ्ट हो गई है. वैसे टाइगर जहां पर शिफ्ट हुए हैं, वहां पर दिशा पाटनी के अलावा कई और मशहूर लोगों के घर हैं.

आपको बता दें कि अब टाइगर श्रॉफ रानी मुखर्जी, हार्दिक पांड्या, कुणाल पांड्या, मेघना घई के पड़ोसी बन गए हैं. रानी मुखर्जी ने हाल ही में समुद्र के सामने 4+3 बीएचके अपार्टमेंट खरीदा था जिसकी कीमत 7.12 करोड़ रुपये बताई जाती है. वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिशा पाटनी के घर की कीमत 5.92 करोड़ है.

टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी के पिछले कुछ सालों से डेटिंग की अफवाह है. अब ये दोनों एक साथ एक ही बिल्डिंग में रहने वाले हैं. दिशा टाइगर की बहन कृष्णा श्रॉफ और उनकी मां आयशा श्रॉफ के भी काफी करीब हैं वो अक्सर उनके साथ सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करती नजर आती हैं.

यह भी पढ़ेंः

Dhanush का Shruti Haasan के साथ Extramarital Affair की खबरों ने जब हिला दिया था पूरी South Film Industry को

Prakash Raj ने फिर की पत्नी Pony Verma से शादी, वायरल हो रही हैं दोनों की तस्वीरें