Hello Charlie Trailer: जैकी श्रॉफ-आदर जैन अभिनीत एडवेंचर कॉमेडी 'हैलो चार्ली' का ट्रेलर सोमवार को लॉन्च किया गया. पंकज सारस्वत के निर्देशन में बनी इस फिल्म में श्लोका पंडित, एलनाज नौरोजी, राजपाल यादव, दर्शन जरीवाला, गिरीश कुलकर्णी और भरत गणेशपुर प्रमुख भूमिकाओं में हैं.

Continues below advertisement

जैकी श्रॉफ ने एक बयान में कहा, "किसी भी कॉमेडी फिल्म में काम करते हुए हमेशा बहुत मजा आता है, लेकिन आपको पता होना चाहिए कि इस जॉनर की फिल्में करना आसान काम नहीं है. इतनी मुश्किल फिल्म को इतनी आसानी से बनाने का श्रेय निर्देशक और उनके तकनीशियनों की शानदार टीम को जाता है, जो इस तरह की कठिन फिल्म को इतना सरल बना देती है."

यहां देखिए फिल्म का ट्रेलर:

Continues below advertisement

उन्होंने कहा कि इस फिल्म के लिए काम करना वास्तव में मजेदार रहा. जैकी ने सहयोगी कलाकारों के बेहतीरन काम और ऊर्जा की सराहना भी की.

वहीं अपनी फिल्म को लेकर उत्साहित आदर जैन ने कहा, "हमने यह फिल्म पूरे दिल से और ईमानदारी के साथ बनाई है. उम्मीद है कि फिल्म दर्शकों को पसंद आएगी."

रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर द्वारा निर्मित 'हैलो चार्ली' 9 अप्रैल को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी.