बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ और एक्ट्रेस दिशा पटानी अपने रिलेशनशिप को लेकर काफी सुर्खियों में बने रहते हैं. हालांकि दोनों ने अपने रिश्ते को सबके सामने स्वीकार नहीं किया है. लेकिन दोनों जिस तरह साथ में एक-दूसरे की कंपनी को एंजॉय करते दिखाई देते हैं. उस से तो साफ नज़र आता है कि दोनों एक-दूसरे को काफी पसंद करते हैं. दोनों को कई बार साथ में घूमते हैं, सिनेमा देखते हैं, रेस्तरां में खाना खाते और तो और साथ में वैकेशन भी मनाते देखा गया है. इसी के साथ दोनों अपनी फिल्मों को साथ में प्रमोट करते हैं.
टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी के प्यारे से इस रिश्ते को दोनों के परिवार वालों की सहमती मिली हुई है. तो क्या अगले साल यानी 2021 में टाइगर-दिशा अपने इस प्यारे से रिश्ते को लेकर नेक्स्ट लेवल पर ले जाने वाले हैं? क्या दोनों साल 2021 में शादी कर लेंगे? इस सवाल के जवाब का टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी के फैंस बेस्ब्री से इंतजार कर रहे हैं. दोनों एक-दूसरे को काफी प्यार करते हैं. क्या दोनों इस साल शादी करेंगे इस सवाल का जवाब जानने के लिए उनके फैंस को इंतजार करना पड़ सकता है.
वर्कफ्रंट की बात करें तो टाइगर श्रॉफ अपनी आने वाली फिल्में ‘रैम्बो’, ‘हीरोपंती 2’ और ‘गणपत: पार्ट 1’ में नज़र आएंगे. टाइगर श्रॉफ की ये आने वाली सभी फिल्में अगले साल यानी 2021 में रिलीज होगी. वहीं दिशा पटानी ‘योद्धा’, ‘के टीना’, ‘एक विलेन 2’ सलमान खान की फिल्म ‘राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई’ और ‘मलंग 2’ में मुख्य किरदार निभाते हुए नज़र आएंगी.