बॉलीवुड एक्ट्रेस रीना रॉय गुजरे ज़माने की बेहतरीन अभिनेत्रियों में शुमार की जाती थीं, लेकिन उनके फ़िल्मी करियर से ज्यादा उनकी पर्सनल लाइफ की चर्चा हमेशा रही. रीना बॉलीवुड एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा के साथ अपने अफेयर के चलते काफी सुर्खियों में रहीं. दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम किया और इस दौरान शादीशुदा शत्रुघ्न कब रीना को दिल दे बैठे, पता ही नहीं चला.



वैसे, इस रिश्ते का दुखद अंत भी हुआ क्योंकि शत्रुघ्न अपनी पत्नी पूनम सिन्हा को छोड़कर रीना के साथ अपना रिश्ता अपनाने को तैयार नहीं हुए. रीना तो शत्रुघ्न से दूर हो गईं लेकिन इस अफेयर ने उनका पीछा नहीं छोड़ा.


शत्रुघ्न की बेटी सोनाक्षी सिन्हा ने जब दबंग से बॉलीवुड में डेब्यू किया तो उनके लुक्स की तुलना रीना रॉय से होने लगी. लोग कहने लगे कि सोनाक्षी शत्रुघ्न-पूनम की नहीं, बल्कि रीना-शत्रुघ्न की बेटी हैं और ब्रेकअप के बाद सोनाक्षी को पूनम ने पाल पोसकर बड़ा किया. इस तरह की बातें गॉसिप गलियारों में खूब सुनने को मिलीं, जिससे रीना रॉय भी भड़क गईं. रीना ने एक प्रेस स्टेटमेंट जारी कर इस बात का खंडन किया कि सोनाक्षी उनकी बेटी हैं.



उन्होंने कहा कि सोनाक्षी का चेहरा उनकी मां पूनम से मिलता है. दबंग में उनका लुक काफी देसी था जैसा पहली की फिल्मों में अभिनेत्रियों को काफी अपनाते हुए देखा गया था शायद इसलिए सोनाक्षी का लुक उनसे मिलता-जुलता दिख रहा है. वहीं,सोनाक्षी और उनकी मां पूनम सिन्हा ने भी भड़कते हुए इस तरह की अफवाहों का खंडन कर दिया था.