बिग बॉस 14 के इस हफ्ते में काफी कुछ इमोशलन ड्रामा देखने को मिल रहा है. हाल ही में विकास गुप्ता शो के दौरान अपनी पर्सनल लाइफ को घरवालों के साथ शेयर करते दिखाई दिए और अर्शी खान पर ब्लैकमेल का अरोप लगाते हुए भी दिखाई दिए. इन सब अलग हट कर बिग बॉस के कंटेस्टेंट रह चुके एजाज खान और पवित्रा पुनिया का रिलेशनशिप काफी सुर्खियों में बना हुआ है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अब ये खबर आ रही है कि जल्द ही एजाज खान और पवित्रा पुनिया शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. पवित्रा पुनिया ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि, ‘एजाज और मेरा बहुत ही प्यारा समय चल रहा है. प्यार वो एहसास है कि आपके लिए कोई है जो हर वक्त सिर्फ आपके लिए है और आप उसके लिए हैं. मैं उम्मीद कर रही हूं कि एजाज और मेरे प्यार का भविष्य बहुत अच्छा हो और जल्द ही आप लोगों को खुशखबरी सुनने को मिले. मुझे एजाज खान के जिद्दी स्वभाव से प्यार है. बिग बॉस के घर में अक्सर दोनों को काफी झगड़ते हुए देखा गया था साथ ही अच्छे दोस्त की तरह साथ में रहते हुए भी देखा गया था.’ बिग बॉस के घर में फैमिली वीक के दौरान एजाज खान ने मिलने पवित्रा पुनिया पहुंचीं थी. शो में एजाज़ खान ने पवित्रा को प्रोपोज भी किया था. इसके साथ ही दोनों ने एक दूसरे के लिए अपने प्यार का इज़हार सबके सामने कर दिया. पवित्रा पुनिया ने अपने प्यार के बारे में बात करते हुए ये भी कहा था कि एक दूसरे के लिए हमारा ये प्यार सच्चा है. हम पूरी तरह आश्वस्त हैं कि इस रिश्ते को आगे ले जाएंगे.