टीवी जगत के सबसे पॉपुलर कॉमेडी शो में से एक ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Tarak Mehta Ka Ooltah Chasmah) में दया बेन यानी दिशा वकानी(Disha Vakani) की एंट्री हो सकती है. ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि शो में खुद उन्हें लाने को लेकर हिंट दी जा रही हैं. वैसे भी शो के मेकर्स के साथ ही दिशा के फैन्स भी यही चाहते हैं कि वह ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में जल्द से जल्द वापसी करें.
आपको बता दें कि दया बेन बनीं दिशा वकानी पूरे तीन सालों से इस शो से दूर हैं. दया ने सितंबर 2017 में इस शो से मेटरनिटी लीव ली थी, हालांकि इसके बाद वह कभी इस शो में वापस ही नहीं आईं. मीडिया में इसे लेकर कई प्रकार की ख़बरें भी आईं थीं जिनमें कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि दिशा बच्चे के जन्म के बाद अपने परिवार को समय देना चाहती हैं. वहीं कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया था कि मामला शो में मिलने वाले फीस से जुड़ा हुआ था. बहरहाल, शो के हालिया एपिसोड में अंजलि और तारक मेहता के बीच हुई बातचीत से यह हिंट मिलती है कि शो में दया बेन की वापसी हो सकती है. दरअसल, अंजलि और तारक मेहता साल 2021 के कुछ ज़रूरी मिशन को लेकर बात करते हैं, जिनमें पोपटभाई की शादी और कोरोना वैक्सीन का जिक्र होता है.
इसी बातचीत में अगले दो मिशन पर भी अंजलि और तारक मेहता बात करते हैं और यह मिशन हैं दया भाभी की गोकुलधाम में वापसी और तारक मेहता की डाइट फ़ूड से मुक्ति. अब यह देखना मजेदार होगा कि शो में दया बेन कब तक वापसी करती हैं और क्या सच में तारक मेहता को डाइट फ़ूड से मुक्ति मिल पाती है या नहीं.