Love story of Priyanka Chopra and Nick Jonas: बात आज इंटरनेशनल सेलिब्रिटी प्रियंका चोपड़ा (Priyanka chopra) और उनके पति अमेरिकन सिंगर निक जोनस (Nick Jonas) की, जिनकी लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. प्रियंका और निक के बारे में काफी कुछ लिखा और सुना गया है. हालांकि, आज हम आपको निक जोनस और प्रियंका की लव स्टोरी डेटवाइस बताएंगे… तो आइए शुरू करते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो निक ने सबसे पहली बार 8 सितंबर 2016 को प्रियंका को ट्विटर पर डायरेक्ट मैसेज किया था. इस मैसेज में निक ने प्रियंका को लिखा था, ‘हमारे कुछ म्यूचुअल फ्रेंड्स कह रहे हैं कि हमें मिलना चाहिए.’
इसके बाद 25 मई 2018 को निक और प्रियंका का वीकेंड सेलिब्रेट करते का एक फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. जिसके बाद यह माना जाने लगा कि यह दोनों एक सीरियस रिलेशन में हैं. वहीं 22 जून 2018 को प्रियंका और निक एक जैसी इंगेजमेंट रिंग पहने नजर आए और यह अटकलें तेज हो गई थीं कि दोनों ने सगाई कर ली है और आखिरकार 19 जुलाई 2018 को चुप्पी तोड़ते हुए निक और प्रियंका ने अपने रिलेशन को सार्वजनिक कर दिया था.
ये भी पढ़ें-