Aruna Irani Life Facts: बात आज एक ऐसी एक्ट्रेस की जो फिल्मों में बनने तो हीरोइन आई थीं लेकिन हीरोइन की बजाय उन्हें पहचान मिली नेगेटिव रोल्स के जरिए. हम बात कर रहे हैं गुजरे ज़माने की चर्चित एक्ट्रेस रहीं अरुणा ईरानी (Aruna Irani) की जिन्होंने अपने फ़िल्मी करियर में लगभग 300 फिल्मों में काम किया है. अरुणा ईरानी को उनके द्वारा निभाए गए साइड रोल्स खासकर नेगेटिव रोल्स के लिए आज भी याद किया जाता है.

आपको बता दें कि अरुणा ईरानी ने महज 9 साल की उम्र में फिल्म ‘गंगा जमुना’ (Ganga Jamuna) से बॉलीवुड में डेब्यू किया था.  03 माई 1952 को मुंबई में जन्मीं अरुणा ईरानी एक्टर होने के साथ साथ एक बेहतरीन डांसर भी हैं.  अरुणा ईरानी के डांस की एक झलक डांसिंग नंबर्स जैसे 'दिलबर दिल से प्यारे' और 'चढ़ती जवानी मेरी चाल मस्तानी' आदि में देखने को मिलती है. यह दोनों ही सॉन्ग्स आज भी लोगों की पसंद हैं. अरुणा ईरानी ने वैसे तो कई फिल्मों में काम किया था लेकिन उन्हें सही मायनों में पहचान 1972 में आई फिल्म 'बॉम्बे टू गोवा' (Bombay To Goa) की  रिलीज के बाद मिली थी.

कहते हैं कि इस फिल्म के बाद ही अरुणा ईरानी की पॉपुलैरिटी में चार चांद लगे थे. बहरहाल, अरुणा ईरानी भले ही हीरोइन नहीं बन पाई लेकिन उन्होंने साइड रोल्स निभाकर ना सिर्फ अपनी एक अलग पहचान बनाई बल्कि खूब नाम भी कमाया है. 

 बात करें यदि अवार्ड्स की तो अरुणा ईरानी को फिल्म ‘पेट प्यार और पाप’ और  ‘बेटा’ जैसी फिल्मों के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवार्ड भी मिल चुका है. वहीं, एक्ट्रेस को साल 2012 में फिल्मफेयर के लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है. बताते चलें कि अरुणा ईरानी चर्चित टीवी सीरियल्स  'कहानी घर-घर की', 'झांसी की रानी', 'देखा एक ख्वाब', 'परिचय' आदि में भी नज़र आ चुकी हैं.

जब इस एक्ट्रेस के लिए Ranbir Kapoor ने छोड़ दिया था घर, ऋषि कपूर और नीतू को लगा था गहरा धक्का!

बाहुबली में Sridevi के ठुकराए रोल से स्टार बनीं साउथ एक्ट्रेस राम्या, शिवगामी के लिए नहीं थीं पहली पसंद