Aruna Irani Life Facts: बात आज एक ऐसी एक्ट्रेस की जो फिल्मों में बनने तो हीरोइन आई थीं लेकिन हीरोइन की बजाय उन्हें पहचान मिली नेगेटिव रोल्स के जरिए. हम बात कर रहे हैं गुजरे ज़माने की चर्चित एक्ट्रेस रहीं अरुणा ईरानी (Aruna Irani) की जिन्होंने अपने फ़िल्मी करियर में लगभग 300 फिल्मों में काम किया है. अरुणा ईरानी को उनके द्वारा निभाए गए साइड रोल्स खासकर नेगेटिव रोल्स के लिए आज भी याद किया जाता है.
आपको बता दें कि अरुणा ईरानी ने महज 9 साल की उम्र में फिल्म ‘गंगा जमुना’ (Ganga Jamuna) से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. 03 माई 1952 को मुंबई में जन्मीं अरुणा ईरानी एक्टर होने के साथ साथ एक बेहतरीन डांसर भी हैं. अरुणा ईरानी के डांस की एक झलक डांसिंग नंबर्स जैसे 'दिलबर दिल से प्यारे' और 'चढ़ती जवानी मेरी चाल मस्तानी' आदि में देखने को मिलती है. यह दोनों ही सॉन्ग्स आज भी लोगों की पसंद हैं. अरुणा ईरानी ने वैसे तो कई फिल्मों में काम किया था लेकिन उन्हें सही मायनों में पहचान 1972 में आई फिल्म 'बॉम्बे टू गोवा' (Bombay To Goa) की रिलीज के बाद मिली थी.
कहते हैं कि इस फिल्म के बाद ही अरुणा ईरानी की पॉपुलैरिटी में चार चांद लगे थे. बहरहाल, अरुणा ईरानी भले ही हीरोइन नहीं बन पाई लेकिन उन्होंने साइड रोल्स निभाकर ना सिर्फ अपनी एक अलग पहचान बनाई बल्कि खूब नाम भी कमाया है.
जब इस एक्ट्रेस के लिए Ranbir Kapoor ने छोड़ दिया था घर, ऋषि कपूर और नीतू को लगा था गहरा धक्का!