बॉलीवुड में कई सेलेब्स मल्टीटैलेंटेड हैं और अहमद खान(Ahmed Khan) उनमें से एक हैं. अहमद ना सिर्फ अच्छे कोरियोग्राफर हैं बल्कि वह स्क्रीन राइटर, एक्टर और डायरेक्टर भी हैं. 3 जून 1974 को पुणे महाराष्ट्र में जन्मे अहमद खान ने सबसे पहले बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट फ़िल्मी दुनिया में कदम रखा था. वह मिस्टर इंडिया में चाइल्ड आर्टिस्ट की भूमिका में नजर आए थे.इसके बाद वह फिल्म राख में भी चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर नजर आए.






अहमद को बचपन से ही डांसिंग का शौक था. उनकी मां जानी-मानी कोरियोग्राफर सरोज खान की दोस्त थीं जिन्होंने उनसे गुजारिश की कि वो अहमद का स्किल टेस्ट लें.सरोज को डांसिंग में अहमद भा गए और उन्होंने फिल्म अंजाम में अहमद को अपना असिस्टेंट डांस डायरेक्टर बना लिया. इसके बाद अहमद ने पीछे मुड़कर नहीं देखा. 1995 में आई रंगीला से अहमद ने सफलता की नई कहानी लिख दी. इस फिल्म में अहमद खान ने ही कोरियोग्राफी की थी और उनके सिखाये डांस से ही उर्मिला मातोंडकर स्टार बन गई थीं. अहमद को इस फिल्म के लिए फिल्मफेयर का बेस्ट कोरियोग्राफी अवॉर्ड मिला था.एक्टिंग और कोरियोग्राफी के बाद अहमद ने फिल्म प्रोडक्शन में भी हाथ आजमाया.




अहमद ने मॉडल शायरा खान से शादी के बाद एक प्रोडक्शन हाउस पेपरडॉल एंटरटेनमेंट खोला और उसमें शाहिद कपूर-आयेशा टाकिया स्टारर पाठशाला प्रोड्यूस की. इसके अलावा फिल्म एक पहेली लीला भी इन्हीं ने प्रोड्यूस की थी. फिल्म प्रोडक्शन के बाद अहमद ने डायरेक्शन में हाथ आजमाया. उन्होंने टाइगर श्रॉफ की बागी 2 और बागी 3 बनाई. अहमद को अपनी बेस्ट कोरियोग्राफी के लिए भी अवॉर्ड मिल चुके हैं. ये अवॉर्ड उन्हें सलमान खान की किक के लिए मिला था.इसके अलावा अहमद ताल, गजनी,युवा  जैसी फिल्मों में भी कोरियोग्राफी कर वाहवाही लूट चुके हैं.  


ये भी पढ़ें: 


 


बॉलीवुड की पहली महिला कॉमेडियन Tun Tun की दर्दनाक कहानी: पेरेंट्स की कर दी गई थी हत्या, नौशाद ने दिया था ब्रेक


सूरमा भोपाली की कहानी: पिता की मौत से सड़क पर आ गया था परिवार, साबुन-कंघी बेचकर Jagdeep ने किया गुजारा