एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा अपनी खूबसूरती और अदाकारी के बल पर आज भी बॉलीवुड में अपनी जगह बनाए हुए हैं. 65 साल की रेखा की दीवानगी का आलम आज भी वैसा ही है जैसा बरसों पहले हुआ करता था लेकिन आज भी उनके नाम का जिक्र आते ही अमिताभ बच्चन का जिक्र ना हो, ऐसा हो नहीं सकता.



80 के दशक में दोनों की प्रेम कहानी इस कदर चर्चित थी कि मीडिया के गलियारे इन दोनों के अफेयर के किस्सों से भरे पड़े थे. ऐसा ही एक किस्सा तब का है जब अमिताभ बच्चन कुली की शूटिंग के दौरान बुरी तरह घायल हो गए थे. दरअसल, 1983 में कुली की शूटिंग पर बिग बी को पुनीत इस्सर का घूसा इतनी जोर से लगा कि उनकी आंत में गंभीर चोट लग गई.



इसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां बिग बी 61 दिनों तक ज़िंदगी और मौत के बीच झूले. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस दौरान रेखा और अमिताभ बच्चन का ब्रेकअप हो चुका था लेकिन जब रेखा को अमिताभ की बेहद खराब तबियत के बारे में मालूम चला तो वह बेहद परेशान हो गईं. वह उनकी सलामती की दुआ मांगने के साथ-साथ चोरी-छुपे उनसे मिलने अस्पताल भी पहुंच गईं लेकिन उन्हें अमिताभ से मिलने नहीं दिया गया.



मीडिया में आई खबरों के मुताबिक, रेखा को इस बात से तगड़ा झटका लगा था और वह इस बात से वह बेहद टूट सी गई थीं. एक इंटरव्यू में उन्होंने अपनी पीड़ा खुलकर जाहिर की थी और कहा था, मैं उस व्यक्ति को नहीं बता पाई कि मैं कैसा महसूस कर रही हूं. मैं ये नहीं महसूस कर पाई कि उस व्यक्ति को कितनी पीड़ा हो रही है. मैं मौत मंजूर कर सकती थी लेकिन ये बेबसी नहीं,शायद मौत भी इतनी बुरी नहीं होती होगी. रेखा की इन दर्द भारी बातों से ये बात साफ थी कि रिश्ता टूटने के बावजूद उनके दिल में अमिताभ के लिए प्यार कम नहीं हुआ था. दोनों की साथ में अंतिम फिल्म 'सिलसिला' थी जिसके बाद ये दोनों कभी स्क्रीन पर साथ नजर नहीं आए.