बॉलीवुड के सबसे पुराने और बड़े खानदानों में से एक कपूर खानदान पिछली कई पीढ़ियों से दर्शकों को एंटरटेन करता आ रहा है. वहीं कपूर फैमिली में हर साल गणेश महोत्सव बड़े ही धूम-धाम से मनाया जाता है और इस बार भी सेलिब्रेशन जारी है. इस खास मौके पर कपूर परिवार एक साथ इकट्ठा हुआ है और गणपति बप्पा का स्वागत कर रहा है.
आपको बता दें कि हाल ही में 90 के दशक की टॉप एक्ट्रेस रह चुकीं करिश्मा कपूर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें वो अपने परिवार के साथ एक साथ पोज़ देती हुई नज़र आ रही हैं. इन तस्वीरों में तैमूर अली खान, करीना कपूर, करिश्मा कपूर, बबीता कपूर, रणधीर कपूर, करिश्मा कपूर के दोनों बच्चे समायरा और कियान, अरमान जैन, आदर जैन, अनीसा मल्होत्रा, रीमा जैन और मनोज जैन दिखाई दे रहे हैं.
एक तस्वीर में कपूर फैमिली साथ में पोज़ दे रही है तो वहीं दूसरी में तैमूर, समायरा और कियान गणपति बप्पा का आशीर्वाद ले रहे हैं. करिश्मा कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा है- 'गणपति दर्शन.' कपूर फैमिली की इन तस्वीरों को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और लगातार इन तस्वीरों पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.