Reena Roy in Indian Idol 12: जल्द ही दर्शकों को सिंगिंग रिएलिटी शो 'इंडियन आइडल 12' (Indian Idol 12) के अगले एपिसोड में खूबसूरत एक्ट्रेस रीना रॉय (Reena Roy) दिखाई देंगी. शो में कंटेस्टेंट रीना की फिल्मों के सुपरहिट गाने गाते दिखाई देंगे. शो की कंटेस्टेंट अरुणिता कांजीलाल रीना रॉय के मशहूर गाना 'शीशा हो या दिल हो' को गाती नजर आएंगी और रीना रॉय उनकी गायिकी से बेहद इंप्रेस होंगी. इसी दौरान रीना रॉय (Reena Roy) ने अपने दौर के कई शानदार किस्से भी दर्शकों के साथ शेयर किए. अभिनेत्री ने साझा किया कि अनु मलिक उस गली के चक्कर लगाते थे जहां वो रहती थी.






अनु मलिक यह सुनकर दंग रह जाएंगे. इसके अलावा रीना (Reena Roy) ये भी कहती है कि अनु मलिक इलाके के सबसे सभ्य परिवार की लड़की के साथ भाग गए थे और उन्होंने उससे शादी कर ली है. अनु मलिक (Anu Malik) के इस पक्ष के बारे में जानकर कंटेस्टेंट और होस्ट आदित्य नारायण सहित सेट पर हर कोई हैरान रह जाता है. रीना रॉय की बातों को सुनकर, 'इंडियन आइडल 12' (Indian Idol 12) के होस्ट आदित्य नारायण कहते हैं कि 12 साल बाद शो की टीम को म्यूजिक कंपोजर अनु मलिक के बारे में ये सारी बातें पता चलीं.






वहीं, रीना रॉय अपने दौर के गानों के साथ शो का आनंद ले रही हैं. 'इंडियन आइडल 12' (Indian Idol 12) का फिनाले नजदीक है. जिसकी मेकर्स जोर शोर से तैयारी कर रहे हैं. दर्शक अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट को जीतते हुए देखना चाहते हैं. अब शो का विनर कौन होगा इस बात का पता जल्द ही चल जाएगा.


यह भी पढ़ेंः


Sania Mirza ने घर पर मनाया ईद का जश्न, शेयर की खूबसूरत तस्वीर


Kareena Kapoor Khan ने तैयार की बेटे Taimur Ali Khan की हेल्दी खाने से भरी फुल प्लेट, आप भी देखें