जाने-पहचाने प्लेबैक सिंगर उदित नारायण के बेटे आदित्य अक्सर चर्चा में रहते हैं. आदित्य कई पॉपुलर रियलिटी शो होस्ट करते हैं. हालांकि महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए फिलहाल लॉकडाउन लगा दिया गया है तो स्टार्स भी घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं. आदित्य नारायण भी इस दौरान अपनी पत्नी श्वेता अग्रवाल के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं. दोनों की शादी पिछले साल 1 दिसंबर को हुई थी.


अब पिंकविला के साथ लेटेस्ट इंटरव्यू में आदित्य ने अपने निजी जीवन पर खुलकर बात की है. आदित्य ने बताया कि पिछले साल कोरोना के चलते ही उनकी शादी का प्रोसेस इतनी जल्दी आगे बढ़ा क्योंकि पिछले लॉकडाउन में उनका श्वेता से थोड़ा-सा झगड़ा हो जाता था क्योंकि वह उसे बहुत याद करते थे. आदित्य ने कहा, 'आप चाहते हो कि आपका करीबी आपके पास रहे.. इसलिए मैंने फैसला किया कि जब भी ये लॉकडाउन खत्म होगा साथ समय बिताने पर कोई झगड़ा नहीं होगा.'






आदित्य ने बताया कि उनके गुस्सा की मुख्य वजह थी श्वेता से मुलाकात न होना क्योंकि वे दोनों एक-दूसरे के करीब रहते थे और लॉकडाउन के चलते मिल नहीं पाते थे तो दोनों चिड़चिड़े हो गए थे. आदित्य से जब पूछा गया कि श्वेता के पैरेंट्स का शादी पर क्या कहना था. आदित्य ने कहा, 'मैंने कहा ना मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता कितने लोग आते है, मुझे फर्क नहीं पड़ता हम शादी कहां करते हैं, बस आप अपनी बेटी का हाथ मेरे हाथ में दे देना. सौभाग्य से हम दोनों ने दिसंबर में शादी कर ली.'


आदित्य नारायण ने कहा, 'जब हमने शादी की तब चीजें बहुत अच्छी थीं अब दूसरी लहर आ चुकी है, तो मुझे लगता है कि हमने शादी करके बहुत अच्छा किया. अब श्वेता मेरे साथ है और मुझे बिल्कुल भी अकेलापन नहीं लगता. आदित्य नारायण फिलहाल इंडियन आइडल 12 होस्ट कर रहे हैं. शो की शूटिंग तो फिलहाल रोक दी गई है, लेकिन कुछ एपिसोड प्रसारित हो रहे हैं. 


ये भी पढ़ें-


कोरोना के खिलाफ देश एक परिवार की तरह काम कर रहा, ये देखकर दिल खुश हो जाता है - शुभांगी अत्रे


Sumona Chakravarti ने सोशल मीडिया पर सबके सामने बयां किया अपना दर्द, कहा- मैं 10 साल से जूझ रही हूं इस बीमारी से