India Best Dancer 2 Promo: इंडिया बेस्ट डांसर 2 (India Best Dancer 2) एक डांस रियलिटी शो है जिसमें कंटेस्टेट अपने डांस का जलवा दिखाते हैं और टैलेंट के दम पर शाबाशी भी पाते हैं. हर कोई ऐसे डांस रियलिटी शो का हिस्सा बनना चाहता है लेकिन इन डांस शो में केवल हुनर ही नहीं दिखाया जाता बल्कि होती है मस्ती भी. खासतौर से जजों के बीच. इंडिया बेस्ट डांसर को मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora), टेरेंस लुइस (Terence Lewis) और गीता कपूर (Geeta Kapoor) जज कर रही हैं और अक्सर इन तीनों के बीच मजेदार बातें देखने को मिलती है. अब शो का नया प्रोमो सामने आया है जिसमें मलाइका सुना रही हैं मजेदार शायरी जिसे सुनकर टेरेंस और गीता कपूर का हंस-हंस कर हो गया है बुरा हाल.
ये काफी मजेदार प्रोमो है जिसमें मलाइका अरोड़ा का शायराना अंदाज देखने को मिल रहा है और स्टाइलिंग दीवा का ऐसा रूप शायद ही आपने पहले कभी देखा होगा. अक्सर मलाइका की खूबसूरती और स्टाइल के चर्चे तो होते रहते हैं लेकिन इस बार जो मोहतरमा के तेवर ही बदले हुए हैं. वो बन गई हैं शायरा और उनकी शायरी ने हर किसी को कर दिया है बेहाल.
वहीं इस बार जहां शो में दमदार कंटेस्टेंट नजर आ रहे हैं तो वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्हें डांस के नाम पर कुछ नहीं आता. हालांकि वो दर्शकों के मनोरंजन में कोई कमी नहीं छोड़ रहे. जैसा कि इस प्रोमो में मौजूद एक कंटेस्टेंट कर रहा है. मलाइका अरोड़ा, टेरेंस लुइस और गीता कपूर ने ही इसके पहले सीजन को जज किया था जिसके भी खूब चर्चे हुए थे. पहले सीजन के वीडियो आज भी खूब देखे जाते है. 16 अक्टूबर से शो का आगाज हो चुका है.