एक ऐसी फिल्म जिसने चार नए चेहरों को पेश किया था. साल 2001 में आई फिल्म 'तुम बिन' ने दर्शकों के दिलों में एक अलग छाप छोड़ी थी. बॉलीवुड की सुपरहिट और सदाबहार फिल्म 'तुम बिन' आज भी सभी की पसंदीदा है. इस फिल्म की एक्ट्रेस संदली सिन्हा के मासूम चेहरे को लाखों लोगों ने पसंद किया था. इस फिल्म ने संदली को रातोंरात स्टार बना दिया था. लोगों को लगा था कि संदली बॉलीवुड में माधुरी दीक्षित और श्रीदेवी की तरह लंबी पारी खेलेंगी. लेकिन इस फिल्म के कुछ समय बाद संदाली सिन्हा बड़े पर्दे से गायब हो गई. वह पर्दे से ही नहीं बल्कि खबरों और लाइमलाइट से भी दूर हो गई थी.



हालांकि, इस फिल्म के बाद संदली सिन्हा को लगा की उनको कई फिल्मों में लीड रोल मिलेगा, लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं हुआ. इस फिल्म के रिलीज और हिट होने के बाद संदली सिन्हा किसी भी फिल्म में बतौर लीड रोल में नहीं दिखाई दी. संदली सिन्हा को 'तुम बिन' के बाद और भी फिल्मों के मौके मिले, लेकिन किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया. इसके बाद उन्हें साइड रोल मिलने लगे. इसके बाद 'पिंजर' और 'अब तुम्हारे हवाला वतन साथियो' फिल्मों में संदली सिन्हा के अभिनय की तारीफ हुई, लेकिन एक छोटा सा रोल होने के कारण उनका करियर इन फिल्मों से उड़ान नहीं भर सका.



आखिरकार जब संदली को वह मुकाम नहीं मिला जिसकी उन्हें बॉलीवुड में उम्मीद थी तो उन्होंने साल 2005 में बिजनेसमैन किरण सालस्कर से शादी कर ली. शादी के बाद संदली सिन्हा ने करीब 7-8 साल का ब्रेक लिया. इसके बाद जब उन्होंने फिल्मों में वापसी की तो इस बार उनकी वापसी साउथ की फिल्मों में हुई. लेकिन वहां भी उन्हें सफलता नहीं मिली.