13 जनवरी को टेलीकास्ट हुए इस एपिसोड में सभी गोकुलधाम वासी क्लब हाउस में बैठकर नई दुल्हन के स्वागत की तैयारियों पर चर्चा कर रहे हैं. प्लान तैयार भी हो चुका है सभी लोग सजधज कर सोसायटी कम्पाउंड में आ भी चुके हैं लेकिन तभी उन्हें पता चलता है कि पोपटलाल तो घर पर है ही नहीं बल्कि वो तो चेन्नई में हैं. क्या सच में हुई शादी? खास बात ये है कि अभी पोपटलाल सोसायटी वालों के सामने नहीं आए हैं और उनके घर मेंं सजी धजी दुल्हन जैसी लड़की को देखकर सोसायटी वाले समझ बैठे हैं कि पोपट की शादी हो गई है. लेकिन क्या वाकई शादी हुई है? ये हम इसलिए पूछ रहे हैं क्योंकि तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जो कुछ सोचा जाता है वो होता नहीं है और जो होता है उसके बारे में तो किसी ने सोचा ही नहीं होता. कहीं इस बार भी ऐसा ही न हो जाए. हम तो चाहते हैं कि पोपटलाल की शादी की ख़बर सच्ची ही हो लेकिन अगर ये सच नहीं हुई तो सोसायटी वालों के उत्साह का क्या होगा. खैर जो भी हो, आने वाले एपिसोड हंगामे से भरे जरुर होंगे. ये भी पढ़ें ः Kaftan Series: 2000 से 25000 तक, प्रेग्नेंसी में जानिए कितने सस्ते और महंगे कपड़े पहन रही हैं करीना कपूर खान Taarak Mehta ka Ooltah Chashmah : गोकुलधाम सोसायटी वालों ने बताया कि कैसी होगी शादीशुदा पोपटलाल की जिंदगी!
एबीपी न्यूज़ | 16 Jan 2021 03:33 PM (IST)
सोसायटी वाले इनकी शादी से इतने उत्सुक हैं कि अब अपने दिमाग के घोड़े दौड़ाने लगे हैं. और सोच रहे हैं कि शादीशुदा पोपटलाल की जिंदगी आखिर कैसी होगी. सभी क्लब हाउस में इकट्ठा होकर पोपटलाल की मैरिड लाइफ को लेकर चर्चा करने में लगे हैं.
तारक मेहता का उल्टा चश्मा(Taarak Mehta ka Ooltah Chashmah) में इस वक्त पोपटलाल(Popatlal) की शादी को लेकर खूब हगामा मचा है. पोपटलाल शादी करके आ चुके हैं लेकिन उन्होंने सोसायटी वालों को इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. लेकिन गोकुलधामवासियों को ये बात पचा चल चुकी है और अब वो पोपटलाल और उनकी नई दुल्हनिया को सरप्राइज़ देने की पूरी प्लानिंग कर चुके हैं. दोनों के स्वागत के लिए सी विंग को सजा दिया गया है और तो और बैंड वालों को भी बुलाया गया है. लेकिन सोसायटी वाले इनकी शादी से इतने उत्सुक हैं कि अब अपने दिमाग के घोड़े दौड़ाने लगे हैं. और सोच रहे हैं कि शादीशुदा पोपटलाल की जिंदगी आखिर कैसी होगी. सभी क्लब हाउस में इकट्ठा होकर पोपटलाल की मैरिड लाइफ को लेकर चर्चा करने में लगे हैं.