निक्की तंबोली और कश्मीरा के बीच शुरुआत में काफी अच्छी दोस्ती देखने को मिली थी. लेकिन घर में अब हालात ऐसा नहीं हैं. आखिरी एपिसोड में निक्की तंबोली का नाम मनु पंजाबी के साथ जुड़ता दिखा. इसी बात को लेकर निक्की तंबोली और कश्मीरा के बीच खूब बहस होती दिखी. आपको बता दें. बेडरूम में कश्मीरा-अर्शी और राखी सावंत बैठकर बात कर रहे थे. उसी दौरान निक्की तंबोली के पीछे-पीछे मनु पंजाबी जाते दिखे. इस बात को देखकर कश्मीरा ये पूछती है कि दोनों में कुछ चल रहा है क्या?





तीनों साथ में बैठकर दोनों को लेकर बात करते हैं और निक्की का नाम मनु के साथ जोड़ते हैं. राखी सावंत ये बोलती दिखाई देती हैं अगर इन दोनों का चल रहा है तो बहुत अच्छा है. ठीक उसके बाद कश्मीरा ये कहती है कि, ‘मुझे लगता है मनु को निक्की पसंद है, लेकिन निक्की मनु को पसंद नहीं करती है.’ मनु की दोस्त अर्शी खान ये कहती है कि, ‘मनु की घर के बाहर गर्लफ्रैंड है और दोनों बहुत सालों से साथ हैं. दोनों जल्द ही शादी करेंगे.’ इसी बात को लेकर निक्की तंबोली और कश्मीरा के बीच लड़ाई होती नज़र आई.





काफी समय बीत जाने के बाद निक्की कश्मीरा को कहती है कि, ‘ये जो आपने बात बोली, चाहे वो आपने किसी भी इंटेंशन से बोली हो वो अच्छी हो या बुरी मुझे नहीं अच्छा लगा. मैं आपसे ये एक्सपेक्ट नहीं कर रही थी. इस घर में मनु मेरा सिर्फ दोस्त है. इस घर में मेरा नाम काफी बार इन चीज़ो को लेकर लिंक हो चुका है. लोग बोलते हैं कि जान-राहुल इसके पीछे जाते हैं या फिर कोई भी, ये गलत है. मुझे ये चुभा.’ जिसके बाद कश्मीरा भड़क जाती है और गुस्से में आकर वहां से चली जाती हैं. जिस पर निक्की बोलती हैं कि उठकर चली गई, क्षमता नहीं है.