बॉलीवुड रैपर बादशाह (Badshah) ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) के आने वाले एपिसोड में दिखाई देंगे. जहां बादशाह कई सारे किस्से दर्शकों के साथ शेयर करते नजर आएंगे. हाल ही में सोनी टीवी (Sony Tv) ने द कपिल शर्मा शो का प्रोमो वीडियो शेयर किया जिसमें बादशाह कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के साथ अपनी रीयल लाइफ से जुड़ा किस्सा सुनाते नजर आ रहे हैं. आपको बता दें, इस हफ्ते कपिल शर्मा के शो में पंजाबी और बॉलीवुड सिंगर बादशाह और सुखबीर काफी मस्ती करते नजर आएंगे. हाल ही में बादशाह न्यू ईयर पार्टी में गोवा के एक कसीनो में पार्टी में गाते दिखाई दिए थे. बादशाह का साथ देने के लिए पंजाबी सिंगर आस्था गिल और एक्ट्रेस सोनाली राउत और कई सेलिब्रिटी वहां पर मौजूद थे. कपिल शर्मा के शो पर बादशाह एक किस्सा शेयर करते हुए बताते हैं कि, ‘हम लोग रोहिणी में शो कर रहे थे. मैं एक अपना गाना गा रहा था ‘अभी तो पार्टी शुरु हुई है... जी भर के नाच ले बेबी...नाच नाच के तोड़ दे सैंडल...आंटी पुलिस बुला लेगी तो...यार तेरा कर लेगा हैंडल.’ और वहां पुलिस आ गई. तो वो होते है न शो में किसी पीछे खड़े इंसान की अवाज आ जाती है ‘अब कर ले हैंडल’. बादशाह का ये किस्सा सुनकर कपिल शर्मा जोर-जोर से हंसने लगते हैं. दूसरे प्रोमो में बादशाह से अर्चना पूरन सिंह एक सवाल करती हैं कि, ‘सबसे पहले आपको कब लगा कि तुम रैप कर सकते हो. जिसके जवाब में बादशाह कहते है कि, जब मुझे ये पता चला की मैं गा नहीं सकता. इस हफ्ते कपिल शर्मा के शो में बादशाह और सुखबीर काफी मस्ती करते दिखाई देंगे. यह भी पढ़ें गांव की गोरी से कैसे ग्लैमरस बेब बनी Sapna Chaudhary, तस्वीरों में देखिए उनके KILLER LOOKS