पिछले 12 सालों से सब टीवी के चर्चित शो तारक मेहता कका उल्टा चश्मा(taarak mehta ka ooltah chashmah) का जलवा बरकरार है. बिना रुके ये शो 12 सालों से लगातार ऑन एयर हो रहा है. इसका कारण है इसका ऑरिजिनल कंटेंट जो लोगों को काफी भा रहा है. वहीं अब शो के मेकर्स और कलाकारों के लिए एक और खुशखबरी है वो ये है कि साल 2020 में लोगों ने याहू(Yahoo) पर सबसे ज्यादा इसी शो के सर्च किया और इसके बारे में जानने की कोशिश की. 


लिस्ट जारी


हाल ही में Yahoo India ने लिस्ट जारी की है जिसमें उन्होने साल 2020 में सबसे ज्यादा खोजे जाने वाले टीवी सीरियल्स और फिल्म के बारे में बताया जिसके पहले पायदान पर जेठालाल का शो तारक मेहता है. इसके बाद बाकी दूसरे सीरियल्स आते हैं. वहीं दूसरे और तीसरे नंबर की बात करें तो दूसरे नंबर पर महाभारत ने जगह बनाई तो तीसरे नंबर पर सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा रही. जिसके बारे में लोगों ने याहू पर खूब सर्च किया. 


तारक मेहता ने कई बड़े सीरियल्स को पछाड़ा


हैरानी की बात ये है कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा ने इस रेस में कई बड़े सीरियल्स को भी पछाड़ दिया है. द कपिल शर्मा शो, बिग बॉस और यहां तक कि लॉकडाऊन के दौरान खूब चर्चा में रहे 90 के दशक के रामायण(Ramayana) सीरियल भी इस लिस्ट में शामिल है लेकिन तारक मेहता के आगे सब पिछड़ गए हैं. यूं तो बिग बॉस(Bigg Boss) के पिछले सीज़न ने खूब सुर्खियां बंटोरी और इसके कंटेस्टेंट अभी तक भी ख़बरों में बने रहते हैं, बावजूद इसके ये शो सातवे नंबर पर आया है. वहीं रामायण चौथे नंबर पर तो कपिल का शो पांचवे नंबर पर काबिज रहा.


मिर्जापुर 10वें पायदान पर


वहीं सुपरहिट वेब सीरीज़ मिर्जापुर(Mirzapur) के चर्चे खूब हुए और खूब हो भी रहे हैं. लेकिन याहू इंडिया की माने तो सर्च के मामले में ये 10वें नंबर पर है. लोगों ने इसे सर्च तो किया है लेकिन कितना वो इस रैंकिंग से साफ हो गया है. खैर जो भी हो इस लिस्ट से तारक मेहता के शो की तो बल्ले बल्ले हो गई है. दरअसल इसके पीछे एक कारण भी है. ये शो हर उम्र के लोगों को भाता है. इस शो में बेहद ही साफ सुथरी और मनोरंजक कॉमेडी देखने को मिलती है जो बड़े और बच्चों दोनों को भाती है वो भी बिना किसी नुकसान के. यही कारण है कि साल 2008 से ये शो लगातार चल रहा है. और हर हफ्ते टीआरपी में भी टॉप पर रहता है. खास बात ये कि शो की मुख्य कलाकार में से एक दया बेन यानि दिशा वकानी शो से तकरीबन 2 सालों से दूर है फिर भी इसकी टीआरपी में किसी तरह की गिरावट नहीं आई है. 


ये भी पढ़ें ः Bigg Boss 14 के फिनाले को लेकर अब सोशल मीडिया पर भी पूछे जा रहे हैं सवाल, क्या वाकई 1 हफ्ते में खत्म होने वाला है शो?