नेहा और रोहनप्रीत सिंह ने सबसे पहले गुरुद्वारे में शादी की और फिर उसके बाद शाम में ग्रैंड सेलिब्रेशन किया था. इस सेलिब्रिशन में इंडस्ट्री के कुछ जाने-माने चेहरे शामिल हुए थे.
आपको बता दें, दोनों ने शनिवार 24 अक्टूबर को गुरुद्वारे में फेरे लिए थे, जिसकी फोटो और वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं.
सभी फैंस नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह की शादी को काफी एक्साइटेड थे और देखना चाहते थे कि नेहा कक्कड़ शादी के जोड़े में कैसे दिखेगी. लेकिन आपने अभी भी नेहा की शादी की फोटोज और वीडियो नहीं देखी तो आप हमारी इस स्टोरी में देख सकते है.
बॉलीवुड सिंगर लाल रंग के लहंगे में नाचती भी नजर आई थीं. अब नेहा अपने होमटाउन पहुंच गई हैं. नेहा और रोहनप्रीत ने एक और सेलिब्रेशन भी किया है.
बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ गाने गा रही हैं. नेहा कक्कड़ को गाना गाता देख रोहनप्रीत सिंह उन्हें गले लगा लेते हैं. वीडियो में नेहा कक्कड़ को गाता देख वहां मौजूद लोग भी उनके लिए खूब चियर करते दिखाई दे रहे हैं.
शादी में नेहा के साथ-साथ उनके पति रोहनप्रीत सिंह, भाई टोनी कक्कड़, बहन सोनू कक्कड़ संग मेहमानों ने भी गाने गाए.
शादी की सारी रस्मों के बीच बहुत सारे फैंस को यकीन ही नहीं हो रहा था कि वो सच में शादी कर रही हैं, लेकिन इंटरनेट पर वायरल तस्वीरों में वो हल्दी से लेकर शादी और रिसेप्शन तक में बेहद खूबसूरत नजर आईं. वहीं नेहा का लाल रंग का लहंगा भी बेहद खास था.