Ibrahim Ali Khan latest video: एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के बेटे इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) के एक वीडियो की काफी चर्चा हो रही है. इस वीडियो में इब्राहिम को अपने दोस्तों के साथ रूफ टॉप पर पार्टी करते देखा जा सकता है. ख़ास बात यह कि इस दौरान इब्राहिम पूरे पार्टी मोड में दिखाई दे रहे हैं और अपने पिता सैफ अली खान की ही एक फिल्म के गाने पर झूमते नज़र आ रहे हैं. इन्स्टाग्राम पर अपलोड हुए इस छोटे से वीडियो में इब्राहिम के दोस्त भी दिखाई देते हैं.
आपको बता दें कि इब्राहिम अपने पिता सैफ की फिल्म ‘फैंटम’ के सॉन्ग ‘अफगान जलेबी’ पर पार्टी एन्जॉय करते नज़र आ रहे हैं. इब्राहिम का जन्म सैफ अली खान की अमृता सिंह से हुई शादी के बाद हुआ था. सैफ और अमृता की शादी साल 1991 में हुई थी और शादी के 13 सालों बाद इनके बीच तलाक हो गया था. बहरहाल, ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब सैफ अली खान के बच्चों को ऐसे पब्लिसिटी मिली हो.
क्यों टूटी थी Amrita Singh से पहली शादी, Saif Ali Khan ने बताई थी ये चौंकाने वाली वजह!