Human Web Series Review: थियेटर से परहेज़ नहीं लेकिन ये ओटीटी का जमाना है. बेहतर कंटेंट, दमदार अदाकारी और घर बैठे मनोरंजन तो भला ओटीटी को तरजीह क्यों ना मिले. इस बात में कोई दो राय नहीं कि इन दिनों वेब सीरीज के जरिए दर्शकों को कमाल की कहानियां देखने को मिल रही हैं. एक ऐसी ही धमाकेदार कहानी के साथ रिलीज हुई है Human Web Series. शेफाली शाह (Shefali Shah), कीर्ति कुल्हारी (Kirti Kulhari), राम कपूर (Ram Kapoor) जैसे सितारों से सजी हॉटस्टार पर रिलीज हुई इस सीरीज के चर्चे तभी से हो रहे हैं जब से इसका ट्रेलर सामने आया और अब वेब सीरीज की रिलीज के बाद इसकी कहानी से पर्दा भी उठ गया है. 


क्या है कहानी ? (Human Web Series Story)
मोटा मोटी कहानी पर नजर डालें तो ये फार्मा कंपनियों के ह्यूमन ट्रायल पर बेस्ड स्टोरी है जिसमें दिखाया गया है कि किस तरह दवा के ट्रायल करते वक्त ये कंपनियां मानवता को ताक पर रखती हैं और केवल मुनाफे के लिए गरीबों कों मरने के लिए इस्तेमाल करती है. लिहाजा सीरीज अस्पताल, डॉक्टर और फार्मा कंपनियां और गरीबीं के इर्द गिर्द घूमती है. 



शेफाली शाह की एक्टिंग देख रोंगटे हो जाएंगे खड़े
इस सीरीज में शेफाली शाह (Shefali Shah) लीड रोल में है. और यकीन मानिए फिल्म का पूरा केंद्र भी यही हैं. शुरू से लेकर आखिर तक शेफाली शाह (Shefali Shah) इस सीरीज में आपको सरप्राइज करती हैं. उनके किरदार का नाम है डॉ. गौरी नाथ और जब आप सीरीज देखेंगे तो शेफाली शाह का किरदार देख आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. नेगेटिव किरदार में शेफाली शाह ने दमदार अभिनय कर एक बार फिर हर किसी को चौंका दिया है. दिल्ली क्राइम के बाद शेफाली शाह बेहद ही शानदार अंदाज में नजर आई हैं. शेफाली शाह के बाद आती हैं कीर्ति कुल्हारी (Kirti Kulhari). जिन्होंने भी सीरीज में अहम रोल निभाया है. डॉ. गौरी नाथ के किरदार में शेफाली जहां लोगों की जान लेने से नहीं चूक रहीं तो वहीं कीर्ति डॉ. सायरा सबरवाल लोगों की जान बचाने में भरोसा रखती हैं. अब इन दोनों का द्वंद इस कहानी को कहां तक ले जाता है ये वेब सीरीज देखने के बाद ही आपको पता चलेगा.


ये भी पढ़ेंः Rasika Dugal Birthday: 15 साल से किस्मत आजमा रहीं रसिका दुग्गल की ओटीटी पर लगी लॉटरी, Mirzapur की बीना त्रिपाठी बन मचा दिया भौकाल!