फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' से आज भी लोगों की यादें जुड़ी हुई हैं. 90 के दशक की इस फिल्म में अजय देवगन, सलमान खान और ऐश्वर्या राय बच्चन मुख्य भूमिकाओं में थे. ये फिल्म सलमान और ऐश्वर्या की लव स्टोरी सहित कई चीजों के लिए पॉपुलर है.
इस फिल्म ने यह भी साबित कर दिया कि ऐश्वर्या राय बच्चन खूबसूरत चेहरा ही नहीं बल्कि एक शानदार अदाकारा भी थीं. इन सब के बीच इस फिल्म ने उनके और संजय लीला भंसाली के बीच एक मजबूत बंधन भी विकसित किया जिसे बाद में 'देवदास' और 'गुजारिश' में देखा गया.
फिल्म को 22 साल पूरे
'हम दिल दे चुके सनम' को रिलीज हुए आज 22 साल पूरे हो गए हैं. फिल्म 18 जून 1999 को रिलीज हुई थी. फैंस को समीर, नंदनी और वनराज की रोमांटिक स्टोरी काफी पसंद आई थी. लेकिन क्या आप जानते हैं ऐश्वर्या राय बच्चन को ये रोल किस तरह मिला था?
ऐसे हुई थी पहली मुलाकात
संजय लीला भंसाली ने फिल्मफेयर को दिए एक इंटरव्यू में कहा था,"राजा हिंदुस्तानी की स्क्रीनिंग के बाद, वह मेरे पास आईं और कहा,'हाय! मैं ऐश्वर्या राय हूं. मुझे खामोशी में आपका काम पसंद आया.' हमने हाथ मिलाया, फिर हमारी आंखे मिली और मैंने उनकी आंखों में आग देखी. उसी दौरान मैं नंदिनी का किरदार निभाने के लिए एक लड़की को ढूंढ़ रहा था और उन्हें देखने के बाद मैंने कहा कि ये तो मेरी नंदिनी है."
यहां देखिए ऐश्वर्या राय बच्चन का इंस्टाग्राम पोस्ट-
ऐश्वर्या को दिया ट्रेडिशनल लुक
संजय लीला भंसाली ने आगे लोगों की अपेक्षाओं के बारे में बात की और कहा कि वे संशय में हैं क्योंकि उनकी एक मिस वर्ल्ड वाली इमेज हैं और एक वेस्टर्न चेहरा थी. लेकिन मैंने सोचा कि क्यों न उनके के बालों को एक प्लेट में बांधकर उसे ट्रेडिशनल लुक दिया जाए? फिल्म में ऐश्वर्या हर आउटफिट में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. उनके साड़ी लुक की डिमांड थी और बहुत से लोग अभी भी इसे कॉपी करने की कोशिश करते हैं.
ये भी पढ़ें-
Lara Dutta से फैन ने पूछा- क्या आपने वैक्सीन लगवाई? एक्ट्रेस ने दिया ऐसे जवाब