2017 में ही एक्स मैन सीरीज (X Men Series) के फेमस किरदार वुल्वरीन (Wolverine) यानि लोगन (Logan) का अंत दिखाया गया था और इसके बाद से ये किरदार पर्दे पर नजर नहीं आया है. हालांकि इस किरदार की मौत से फैंस काफी निराश हुए थे.  इस किरदार को निभाया था Hugh Jackman ने लेकिन अब उन्होंने सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा पोस्ट किया है जिससे एक बार फिर इस फिल्म के दीवानों में खलबली मच गई है. जो पोस्ट ह्यू जैकमैन ने की है उससे अटकलें लगाई जा रही हैं कि इस फेमस सुपरहीरो की वापसी फिर से हो सकती है.


ह्यू जैकमैन ने ऐसा क्या किया पोस्ट
हाल ही में ह्यू जैकमैन ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने फेमस किरदार वुल्वरीन की हैंड इमेज यानि हाथ का फोटो शेयर किया है जिससे लोगों में खलबली मच गई है. इस इंस्टा स्टोरी के सामने आने के बाद लोग काफी उत्साहित हैं. उन्हें उम्मीद है कि एक बार फिर सालों बाद ये कैरेक्टर नजर आने वाला है. आखिरी बार वुल्वरीन सीरीज की तीसरी फिल्म लोगन में इस किरदार को देखा गया था.  




क्या X Men की बजाय Avengers से करेंगे वापसी
वहीं मीडिया रिपोर्ट्स में इस तरह की भी खबरें हैं कि वुल्वरीन एक्स मैन सीरीज की बजाय अब एवेंजर्स से वापसी कर सकता है. 16 सालों से ह्यू जैकमैन ‘वुल्वरीन’ का किरदार निभाते रहे हैं और ये वाकई सबसे लोकप्रिय कैरेक्टर है जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिला है. इससे एक बात साफ है कि अगर वुल्वरीन का किरदार पर्दे पर वापसी कर लेता है तो कमाई के मामले में फिल्म रिकॉर्ड तोड़ देगी. 2017 में रिलीज लोगन एक्स मैन सीरीज की दसवीं फिल्म थी जिसमें वुल्वरीन के अधेड़ उम्र से आगे के सफर को दिखाया गया था. फिल्म जबरदस्त हिट रही थी और एक बार फिर इस किरदार को लोग पर्दे पर देखना पसंद करेंगे.