Hrithik Roshan doing garba when he heared 80's songs: सोशल मीडिया पर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) के चाहने वालों की कोई कमी नहीं. इंस्टाग्राम हो या ट्विटर, ऋतिक को लाखों लोग फॉलो करते हैं. यही कारण है कि अपने चाहनेवालों के लिए ऋतिक अक्सर वीडियो शेयर करते रहते हैं. अब उन्होंने एक और मजेदार वीडियो शेयर की है, जिसमें एक्टर का मस्तमौला अंदाज देखने को मिल रहा है. इस वीडियो में 80 के दशक के गाने बज रहे हैं जिन पर ऋतिक झूम कर गरबा कर रहे हैं.
ऋतिक रोशन की ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है और काफी पसंद भी की जा रही है. इस वीडियो की शुरुआत में ऋतिक गरबा कर रहे हैं. जब उन्हें कोई टोकता है तो ऋतिक कहते हैं कि ‘नवरात्रि है. इसके बाद दूसरा गाना बजता है जिस पर फिर से ऋतिक झूमकर डांस करते हैं. इस वीडियो में जिमी जिमी आजा आजा और जानू मेरी जान गाना बजता सुनाई दे रहा है.
ऋतिक की इस वीडियो पर फैंस तो फैंस बॉलीवुड सेलेब्स भी खूब कमेंट कर रहे हैं. दीपिका पादुकोण एक्टर के साथ फाइटर में नजर आने वाली हैं लिहाजा ऋतिक की वीडियो पर दीपिका ने भी कमेंट किया. उन्होंने लिखा – Clown. दीपिका के साथ साथ डीनो मोरिया ने भी उनकी इस वीडियो पर कमेंट किया. उन्होंने लिखा – मस्त. वहीं फैंस को भी उनकी ये वीडियो काफी मजेदार लगी.
विक्रम वेधा की शूटिंग की शुरुदशहरे के मौके पर ऋतिक रोशन ने विक्रम वेधा की शूटिंग शुरु कर दी है. ये 2017 में बनी साउथ की सुपरहिट फिल्म है. शूटिंग सेट पर जाते हुए भी ऋतिक रोशन ने स्लो मोशन में शानदार वीडियो बनाई और सोसल मीडिया पर शेयर किया जिसे भी खूब पसंद किया जा रहा है.
इस वीडियो को शेयर करते हुए ऋतिक रोशन ने लिखा – 2 साल बाद हीरो सेट पर चलते हुए. विक्रम वेधा एक पुलिसवाले पर बेस्ड फिल्म है. जो साउथ में सुपरहिट रही.
ये भी पढ़ेः
Sunny Leone ने दिखाया देसी और वेस्टर्न फ्यूजन का ऐसा कमाल, छा गई ये हसीना