ऋतिक रोशन और सैफ अली खान तमिल फिल्म विक्रम वेधा के आगामी रीमेक में एक-दूसरे से लड़ते हुए दिखाई देंगे. खबरों की मानें तो ऋतिक फिल्म में एक गैंगस्टर की भूमिका निभाएंगे, जबकि सैफ अली खान एक पुलिस वाले की भूमिका में नजर आएंगे. वॉर एक्टर पिछले कुछ महीनों से फिल्म की तैयारी कर रहे है. रिपोर्ट्स के मुताबिक ऋतिक रोशन फिल्म में हीरो नहीं बल्कि विलेन के किरदार में दिखेंगे. जानकारी के मुताबिक फिल्म में ऋतिक 'वेधा' यानी एक गैंगस्टर के किरदार में दिखाई देंगे. ऋतिक रोशन के फैन्स इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे है.

ऋतिक रोशन की अगली फिल्म वेधा को निर्देशक जोड़ी पुष्कर और गायत्री के जरिए अभिनीत किया जाएगा. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ये फिल्म अनटाइटल्ड हिंदी थ्रिलर होगी. एक्टर ऋतिक रोशन और सैफ अली खान ने अपने किरदार के लिए तैयारी करनी शुरू कर दी हैं. दोनों अपनी बॉडी लैंग्वेज से लेकर डिक्शन पर काफी काम कर रहे है. कहा जा रहा है कि फिल्म का शूट इस साल गर्मियों में शुरू हो जाएगा. फिल्म का प्री-प्रोडक्शन को लेकर काम शुरू हो गया है. वहीं दूसरी ओर सैफ अली खान फिल्म में विक्रम यानी एक पुलिस ऑफिस के रोल में नजर आएंगे.

वर्कफ्रंट की बात करें तो ऋतिक रोशन की पाइपलाइन में कई प्रोजेक्ट हैं जिसको लेकर वो काफी बिजी चल रहे हैं. विक्रम वेधा के बाद ऋतिक रोशन हॉटस्टार के साथ अपने डिजिटल शुरुआत के लिए तैयारी करना शुरू करेंगे. रिपोर्ट्स के अनुसार, ऋतिक रोशन मधु मंटेना की रामायण के लिए भी बातचीत कर रहे हैं. फिर युद्ध के सीक्वल में भी काम करेंगे.