Hrithik Roshan and Sussanne Khan Love Story: ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan)और सुजैन खान (Sussanne Khan)....एक वक्त था जब ये नाम एक थे, दो जिस्म और एक जान. लेकिन वक्त ने करवट ली तो दोनों को जुदाई का ग़म भी सहना पड़ा. 7 फेरों का ये रिश्ता 14 सालों में ही दम तोड़ गया. इन 14 सालों में प्यार, नजदीकियां, शादी और दूरी सब कुछ देख लिया दोनों ने. लेकिन ऐसा हुआ क्यों...? आज भी सुजैन और ऋतिक अच्छे दोस्त की तरह मिलते हैं...रोशन परिवार के हर खास मौके पर सुजैन ना हो ऐसा शायद ही होता होगा. फिर ऐसा क्या हुआ कि एक साथ चलते चलते इनकी राहें जुदा हो गईं.
कहते हैं किसी भी बॉलीवुड स्टार के लिए उसके करियर से बड़ा कुछ नहीं. खासतौर से तब जब डेब्यू फिल्म सुपरहिट हो जाए. ऐसा ही हुआ ऋतिक के साथ. साल 2000 में ऋतिक रोशन ने ‘कहो ना प्यार है’ से अपने करियर की शुरुआत की थी. ये फिल्म उस साल की सबसे बड़ी हिट फिल्म रही और ऋतिक को मिलेनियम स्टार कहा जाने लगा. ये ऋतिक की शानदार शुरुआत थी और आगे लंबा और खूबसूरत मुकाम हासिल करना था. आमतौर पर करियर के शुरुआती दौर में कोई भी एक्टर शादी जैसा अहम फैसला लेने से हिचकिचाता है लेकिन ऋतिक ने हर फिक्र छोड़ थामा था सुजैन का हाथ. ‘कहो ना प्यार है’ कि रिलीज के कुछ ही महीनों बाद ऋतिक और सुजैन ने शादी कर ली थी और इस खबर से ना जाने कितनी लड़कियों के दिल टूटे थे.
ये भी पढ़ेंः Bigg Boss OTT: Karan Johar के शो से बाहर हुई Moose Jattana, Varun Sood ने गर्लफ्रेंड Divya Agarwal को किया सरप्राइज
ये भी पढ़ेंः क्या शादी के बाद Deepika Padukone-Ranveer Singh किसी को-स्टार को नहीं करेंगे Kiss? एक्ट्रेस ने दिया था ये जवाब