ऋतिक रोशन(hrithik Roshan) ने साल 2000 में पहली फिल्म की थी जिसका नाम था कहो ना प्यार है(Kaho Na Pyar Hai). फिल्म जबरदस्त हिट रही थी जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिला. वहीं फिल्म रिलीज़ के कुछ ही महीनों बाद ऋतिक ने दोस्त सुज़ैन खान(sussanne khan) से शादी कर ली थी. दोनों साथ में काफी खुश थे, एक दूसरे को जानते थे. दोनों के दो खूबसूरत बेटे भी हैं. लेकिन समय के साथ इनके रिश्ते में दरार आनी शुरु हुई और 2014 में दोनों की राहें जुदा हो गईं. दोनों का तलाक हो गया. लेकिन ये टूटे हुए रिश्ते की खूबसूरती ये है कि ये साथ न रहकर भी साथ हैं. 


आज भी साथ दिखता है ये कपल



आमतौर पर यही होता है कि तलाक के बाद पति पत्नी किसी भी तरह का कॉन्टैक्ट नहीं रखते हैं, दूरियां आ जाती हैं. बॉलीवुड में ऐसे ढेरों कपल हैं लेकिन ऋतिक और सुज़ैन उनमें सबसे अलग, सबसे जुदा हैं. आज भी दोनों साथ में दिखते हैं. चाहे फैमिली वैकेशन की बात हो या फिर परिवार का कोई फंक्शन. सुज़ैन हर मौके पर ऋतिक के परिवार के साथ खड़ी नज़र आती हैं. वहीं ऋतिक भी उन्हें उतनी ही इज्जत आज भी देते हैं. 


लॉकडाउन में काफी समय ऋतिक के घर रही थीं सुज़ैन


सुज़ैन और ऋतिक के रिश्ते की यही खासियत है. जब लॉकडाउन हुआ तो दोनों बेटों को ज्यादा समय तक मम्मी या पापा से दूर ना रहना पड़े. इसके लिए सुज़ैन ऋतिक के घर आकर रही थीं वो भी काफी समय के लिए. ऋतिक ने खुद उनकी तस्वीरें शेयर की थीं. अपने बेटों के लिए ऋतिक और सुज़ैन आज भी एक हैं. सिर्फ लॉकडाउन ही नहीं बल्कि लॉकडाउन से पहले रोशन परिवार के हर छोटे से छोटे गेट टू गेदर में सुज़ैन देखी जा सकती है. बीते साल ऋतिक और राकेश रोशन ने मंदिर जाकर महाशिवरात्रि की पूजा की थी उस मौके पर सुज़ैन मंदिर में साथ मौजूद थी. 


तलाक के बाद आज तक दोनों ने नहीं की है शादी



दोनों के तलाक को काफी समय हो चला है. 2014 में ही दोनों अलग हो गए थे. इस बीच ऋतिक का नाम कंगना रनौत से जुड़ चुका है तो वहीं सुज़ैन का नाम अर्जुन रामपाल के साथ लिंक किया गया. 


ये भी पढ़ेंः Dhanashree Verma ने मालदीव पहुंचकर किया इस गाने पर डांस, Beach पर दिखा ग्लैमरस अंदाज