एक समय स्टॉक मार्केट के किंग कहे जाने वाले ‘बिग बुल’ (Big Bull) हर्षद मेहता(Harshad Mehta) के ऊपर एक और फिल्म आ रही है. इस फिल्म का नाम ‘बिग बुल’ है और इसमें अभिषेक बच्चन ने हर्षद मेहता का किरदार निभाया है. आपको बता दें कि ‘बिग बुल’ का टीजर 16 मार्च 2021 को रिलीज हुआ है जिसे दर्शकों का ज़बरदस्त रिस्पांस मिल रहा है. इस फिल्म को डायरेक्ट कूकी गुलाटी ने किया है वहीं इस फिल्म के प्रोड्यूसर अजय देवगन हैं.



आज के इस आर्टिकल में हम आपको हर्षद मेहता के उस फंडे के बारे में बताएंगे जिसने उन्हें रातों रात स्टॉक मार्केट का बेताज बादशाह बना दिया था. दरअसल, हर्षद मेहता बैंकिंग सिस्टम और उसकी कमज़ोरियों पर पैनी नज़र रखते थे और इसी का फायदा उठाकर उन्होंने 4025 करोड़ के बड़े घोटाले को अंजाम दिया था. हर्षद के इस घोटाले से पत्रकार सुचिता दलाल ने पर्दा उठाया था.


अब सवाल उठता है कि हर्षद को बैंकिंग सिस्टम का वह कौन सा राज़ पता था जिसके दम पर उन्होंने इतने बड़े घोटाले को अंजाम दिया ? ख़बरों की मानें तो हर्षद 15 दिनों के लिए बैंक से कर्ज लेते थे यह सबकुछ सेटिंग के बलबूते पर होता था और इसकी कोई लिखापढ़ी नहीं होती थी. फिर बैंक से लिए लोन के पैसे को हर्षद स्टॉक मार्केट में लगाते और कई गुना कमाई करते और 15 दिनों बाद बैंक को उसका पैसा लौटा देते थे.



हर्षद की यह चालबाजी उस वक़्त पकड़ी गई जब शेयर मार्केट औंधे मुंह गिरा और हर्षद लोन का पैसा बैंक को वापस नहीं कर पाए. बहरहाल, हर्षद की लाइफ से जुड़े ऐसे ही अप्स एंड डाउन आपको 8 अप्रैल को देखने को मिलेंगे जब फिल्म ‘बिग बुल’ रिलीज होगी.