Gulshan Grover And Constant Success: बॉलीवुड इंडस्ट्री ने ऑडियंस को एक से बढ़ कर एक दिग्गज हीरो हीरोइन तो दिए हैं साथ ही कुछ ऐसे जबरदस्त खलनायक भी दिए जिनकी अदायगी ने हर किसी को हैरान कर दिया. बॉलीवुड के ऐसे ही बेहद मशहूर खलनायक कहे जाते हैं गुलशन ग्रोवर जिन्हें दुनिया 'बैड मैन' के नाम से जानती है.  आंखों में चमक और होठों पर ढीठ सी हंसी लेकर सामने वाले से उसका सबकुछ छीन लेने वाले खलनायक के किरदार में गुलशन ग्रोवर को काफी पसंद किया गया. उनकी एक्टिंग इतनी जबरदस्त होती है कि जब जब वो पर्दे पर आए उन्हें दर्शकों ने खौफ और नफरत की निगाह से ही देखा. 4 दशक से 400 से ज्यादा फिल्मों में काम करने वाले बैडमैन अभी रोहित शेट्टी की फिल्म सूर्यवंशी में नजर आए और एक बार फिर दर्शन उनकी दिवानी हो गई. इसी बीच गुलशन ग्रोवर ने एक इंटरव्यू में कई खुलासे किए हैं. उन्होंने बताया आखिर 40 सालों से अपनी पहचान बनाए रखना कितना मुश्किल है. साथ ही उन्होंने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के बारे में भी बात की. 






सूर्यवंशी में एक्टिंग को लेकर बैड मैन काफी एक्साइटेड नजर आए. दर्शकों से मिली सराहना से गुलशन काफी खुश हैं. उन्होंने बताया कि वो जब थिएटर में फिल्म देखने गए तो वहां फैंस ने देखते ही उनकी गाड़ी को घेर लिया. ये सब देखकर वो काफी खुश थे, हालांकि सिक्योरिटी गार्ड के कहने पर उन्हें वापस भेज दिया गया था. 


वही अपनी एक्टिंग को लेकर गुलशन का मानना है कि सक्सेस पाने के लिए आपको हार्ड वर्क करने की जरुरत हैं. अपने काम में स्थिरता लाने की जरुरत हैं. गुलशन ग्रोवर ने बताया कि उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में अब तक काम मिल रहा हैं, क्योंकि उन्होंने सबसे पहले वर्ल्ड सिनेमा का रुख किया था. एक्टर ने खुशी जताई कि प्रियंका चोपड़ा जैसे कलाकारों ने इसे आगे बढ़ाया. 






गुलशन ग्रोवर ने इस दौरान अमिताभ बच्चन की भी तारीफ कीं. उन्होंने कहा- जिस तरीके से अमिताभ बच्चन दशकों से इंडस्ट्री में बने हुए हैं. क्योंकि उन्होंने जनरेशन के साथ खुद को बदला हैं. एक्टर ने बताया कि उनके बेटे संजय ग्रोवर जो अभी हॉलीवुड में काम कर रहे हैं, वो अक्सर उन्हें पुराने जमाने का बताते हैं. उनके बेटे के अलावा भी ऐसे कई लोग है. लेकिन ऐसे भी लोग है जो कहते हैं कि 90 के दशक की बात ही कुछ और थी जब डायलॉग्स में फन होता था. 






गुलशन ग्रोवर फिलहाल सूर्यवंशी के अलावा ओटीटी प्लेटफॉर्म में आने वाली 2 सिरीज 'कैश' और 'योर हॉनर' में नजर आएंगे. इसके अलावा उनकी इंग्लिश बुक 'Bad Man' का जल्द ही ट्रांसलेशन वर्जन भी आगे वाला हैं. कह सकते है कि एक्टर गुलशन ग्रोवर बॉलीवुड के वो खलनायक हैं जिसने अपने करियर के ग्राफ को कभी गिरने नहीं दिया. हर बार कुछ अलग किरदार के साथ एक्टर  ने साबित किया है, कि अभी उनकी पारी खत्म नहीं हुई हैं. 


Patralekhaa Mangalsutra: Rajkummar Rao की पत्नी Patralekhaa का मंगलसूत्र है बेहद खास, सोशल मीडिया पर हो रही जबरदस्त चर्चा


Yodha First Look: 'योद्धा' के फर्स्ट लुक में धांसू लगे Sidharth Malhotra, Karan Johar ने शेयर किया मूविंग पोस्टर