Anushka Sharma Insta Story: अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और वामिका (Vamika) दोनों ही इन दिनों विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ इंग्लैंड के दौरे पर हैं. जहां भारतीय क्रिकेट टीम टेस्ट मैच सीरीज खेलने के लिए मौजूद है. अनुष्का और विराट जब भी समय मिलता है दोनों वहां से खूबसूरत तस्वीरें शेयर करते रहते हैं जो फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है. वहीं अब अनुष्का की लेटेस्ट इंस्टा स्टोरी भी खूब पसंद की जा रही है. 

वामिका के लिए होटल स्टाफ ने लिखा स्पेशल मैसेजअनुष्का शर्मा ने सोमवार को इंस्टा स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर की जिसमें एक बड़ा सा बैलून नजर आ रहा है जो एक खिलौने से बंधा है. और सोफे पर रखा है. इस बैलून पर लिखा है वेलकम बैक, डियर वामिका. दरअसल, अनुष्का और विराट लंदन के ताज होटल में ठहरे हैं जहां के होटल स्टाफ ने 7 महीने की वामिका के लिए ये प्यारा सा नोट लिखा है. वहीं जब अनुष्का ने ये सब देखा तो उन्होने तस्वीर क्लिक कर इसकी फोटो इंस्टा स्टोरी पर शेयर की.

लंदन में खूब मजे कर रही हैं अनुष्काअनुष्का शर्मा और वामिका काफी समय से लंदन में ही हैं जहां से अनुष्का कई तस्वीरें शेयर करती रहती हैं हाल ही में कुछ इस तरह पोज़ देती नजर आई थीं. पार्क में समय बिताती अनुष्का की ये तस्वीरें खूब पसंद की गई और फैंस ने इस पर खूब रिएक्शन दिया था. 

वहीं इससे पहले अनुष्का विराट और वामिका के साथ डरहम में घूमते हुए और वक्त बिताती स्पॉट हुई थीं. लेकिन ये कपल अकेले नहीं था. बल्कि ईशांत शर्मा, उमेश यादव भी इस दौरान अपने अपने परिवार के साथ दिखे थे.

लेकिन सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहे के एल राहुल और अथिया शेट्टी. जिनके अफेयर की खबरें इन दिनों जोरों पर हैं और दोनों ने ही इस पर चुप्पी साध रखी है.     

ये भी पढ़ेंः Video: विराट कोहली ने बताया कैसे पहली मुलाकात में ही उन्होंने जीत लिया था अनुष्का शर्मा का दिल, कही थी ये बात

ये भी पढ़ेंः Anushka Sharma ने हमें दिखाया साड़ियों के लिए अपना प्यार, हर रंग की साड़ी में एक्ट्रेस ने दिखाया अपना दिलकश अंदाज