फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) और शिबानी दांडेकर (Shibani Dandekar) ने तीन साल के रिलेशनशिप के बाद 19 फरवरी को एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी कर ली थी. दोनों ने शादी के बाद कई तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की हैं जो कि जमकर वायरल हो रही हैं. फिलहाल दोनों शादी के बाद जश्न में डूबे हुए हैं और पार्टियों का सिलसिला जारी है. इस बीच फरहान की मां हनी ईरानी ने बेटे के पोस्ट वेडिंग वेकेशन प्लान्स के बारे में बात की है. 


उन्होंने हिंट दिया कि फिलहाल फरहान का शिबानी के साथ हनीमून पर जाना मुश्किल है. हनी ईरानी बोलीं, मैं नहीं जानती कि दोनों हनीमून प्लान कर रहे हैं या नहीं क्योंकि फरहान जल्द ही अपनी नई फिल्म शुरू करने वाले हैं तो मैं जानती हूं. मुझे पता है कि फिलहाल दोनों ने कोई हनीमून प्लान नहीं किया है. कोविड की वजह से हर चीज ऊपर नीचे हो चुकी है तो देखिए क्या होता है. 



हनी ईरानी ने फरहान-शिबानी के वेडिंग रिसेप्शन के बारे में कहा, मुंबई में वेडिंग रिसेप्शन की ऐसी कोई योजना नहीं है. कुछ दोस्तों ने हमें या कपल को डिनर पर इनवाइट जरूर किया है लेकिन ये कुछ दिन चलेगा, इसके बाद और कोई प्लानिंग नहीं है. आपको बता दें कि ऐसा कहा जा रहा था कि खंडाला में फरहान के फार्म हाउस पर शादी होने के बाद मुंबई में एक रिसेप्शन दिया जाएगा लेकिन हनी ईरानी ने साफ कर दिया है कि ऐसा कुछ नहीं होगा.




इस बीच शिबानी की बहन अनुषा ने सोशल मीडिया पर कपल की कुछ तस्वीरें शेयर कर एक मजेदार पोस्ट लिखा है. उन्होंने फरहान के लिए लिखा, फरहान अब हम इसे (शिबानी) को आपको सौंपते हैं! आप हमें जब जरूरत पड़े मदद के लिए कॉल कर सकते हैं. हालांकि हम सबने अपने नंबर बदल लिए हैं.


पार्टी में इतने ग्लैमरस लुक में पहुंचीं फरहान अख्तर की साली, थाई स्लिट ड्रेस में उनके अंदाज देख उड़ गए सबके होश!


शिबानी दांडेकर ने फरहान अख्तर की दुल्हनिया बनने के लिए पहना स्पेशल जोड़ा और 218 कैरेट का रूबी सेट, खासियत जान हैरान हो जाएंगे!