बॉलीवुड में होली धूम धाम के साथ मनाई जाती है. बॉलीवुड की होली की चर्चा चार्च आरके स्टूडियो में होने वाली होली के बिना अधूरी है. एक दौर था जब आरके स्टूडियो की होली बॉलीवुड के सबसे बड़े इवेंट्स में से एक होती थी. इस होली में पूरे कपूर परिवार के साथ फिल्म इंडस्ट्री के तमाम लोग शामिल होते थे.


इस होली पार्टी की एक खास बात यह भी थी कि इसमें फिल्म स्टार्स से लेकर आम लोग भी शरीक होते थे. मीडिया रिपोट्स के मुताबिक आरके स्टूडियो की होली में किन्नर भी आया करते थे.


मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार किन्नर राज कपूर से मिलने तब आरके स्टूडियो पहुंचते थे जब सब चले जाते थे. किन्नर राजकपूर को रंग लगाते और उन्हें अपने साथ नचवाते. कुछ रिपोट्स में यह भी दावा किया गया है कि राजकपूर अपनी नई फिल्मों के गीत उन्हें सुनाते थे और जब किन्नरों की मंजूरी मिल जाती थी तो ही वह इन गीतों को नई फिल्म में शामिल करते थे.


कहते हैं कि ऐसे ही एक मौके पर जब राजकपूर किन्नरों को 'राम तेरी गंगा मैली' के गीत सुना रहे थे तो उन्हें फिल्म का एक गाना अच्छा नहीं लगा. इसके बाद राजकपूर ने फिल्म के म्यूजिक डायरेक्टर रविंद्र जैन को तुरंत वहीं बुलवा लिया और उनसे नई धुन तैयार करने के लिए कहा. इस तरह 'सुन साहिबा सुन' बनकर तैयार हुआ. किन्नरों को यह गाना पसंद आ गया. उन्होंने कहा कि यह गीत बड़ा हिट साबित होगा.


आरके स्टूडियो अब इतिहास बन चुका है. कुछ साल पहले यह स्टूडियो आग में जल गया था और 2018 में गोदरेज समूह की रिएलिटी फ़र्म गोदरेज प्रॉपर्टीज ने ख़रीद लिया. मई 2019 में इसकी आधिकारिक रूप से घोषणा भी कर दी गई.


यह भी पढ़ें:


Priyanka Chopra से लेकर Radhika Apte तक, बॉलीवुड की इन अभिनेत्रियों के पति हैं विदेशी