होली के त्योहार का जश्न ही ऐसा होता है जिसमें हर कोई डूबा नजर आता है. फिर चाहे वह गली- मोहल्ले की होली हो या फिर फिल्मी सितारों की होली. हर आम और खास व्यक्ति रंगो के इस त्योहार की मस्ती में खोया नजर आता है. ऐसी एक झलक टीवी शो 'कुछ तो है' (Kuch To Hai- Naagin Ek Naye Rang Mein) के सेट पर दिखी. इस टीवी शो की एक्ट्रेस कृष्णा मुखर्जी ने सेट पर होली की मस्ती का एक वीडियो शेयर किया.


कृष्णा मुखर्जी के इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो की शुरुआत में उन पर कोई जग से पानी डालता हुआ दिखाई दे रहा है. वीडियो में इसके बाद सेट पर मौजूद दूसरे कलाकार भी मस्ती करते दिखाई देते हैं. कृष्णा मुखर्जी की होली कीमस्ती के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है और अब तक इसको 2.28 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.


 





टीवी शो टीम की तारीफ भी की
कृष्णा ने वीडियो शेयर करते हुए इसका कैप्शन भी दिया. उन्होंने कैप्शन में लिखा है, 'अब तक की सबसे बेहतरीन टीम, जिसके साथ मैंने काम किया है, सभी का धन्यवाद. मैं सभी को बहुत मिस कर रही हूं. सबको प्यार. इतना प्यार जताने के लिए आप सभी का शुक्रिया.' गौरतलब है कि कृष्णा शो ‘झल्ली अंजली’ से एक्ट्रेस के तौर पर अपना करियर शुरू किया था और ‘नागिन 3’ में वह मुख्य भूमिका में थी.


कृष्णा इस वीडियो के जरिए अपने फैंस को होली की शुभकामनएं भी दी. वीडियो पर काफी संख्या में लाइक्स आ चुके हैं औ फैंस इसे काफी पसंद कर रहे हैं.


यह भी पढ़ें-
जब झूमकर नाचीं Nora Fatehi, समंदर किनारे दिखाए ऐसे मूव्स, हैरान रह गए सभी


Kartik Aaryan ने राजपाल यादव के साथ शेयर की तस्वीर, फैंस से कहा- छोटा पंडित और मेरी तरफ से Happy Holi