Himesh Reshammiya Transformation: कहते हैं समय के साथ इंसान बूढ़ा होने लगता है. उसका चेहरा मुर्झाने लगता है, स्किन का ग्लो भी खत्म होने लगता है. लेकिन लगता है म्यूजिक डायरेक्टर हिमेश रेशमिया(Himesh Reshammiya) के साथ इससे उलट ही हो रहा है. क्योंकि समय के साथ उनकी उम्र में घटती हुई नजर आ रही है. ये हम ऐसे ही नहीं कह रहे हैं बल्कि उस तस्वीर के दावे से कह रहे हैं जो हाल ही में वायरल हुई है.
दरअसल हुआ यूं कि हिमेश रेशमिया की 15 साल पुरानी तस्वीर(Himesh Reshammiya Throwback Photo) इन दिनों वायरल हो रही है और इसे देखकर फैंस खूब हैरान हो रहे हैं. क्योंकि 15 साल पहले के हिमेश और आज के हिमेश में रात दिन का फर्क नजर आ रहा है.
हिमेश रेशमिया ने किया गजब का ट्रांसफॉर्मेशनइस तस्वीर के सामने आने के बाद एक बात तो साफ है कि पिछले 15 सालों में हिमेश ने गजब का ट्रांसफॉर्मेशन किया है. ये तस्वीर हिमेश के करियर के शुरूआती दौर की है जिसमें उनके साथ अलका याज्ञनिक भी नजर आ रही हैं. आज हिमेश 47 साल के हैं और जिस वक्त की ये तस्वीर है उस वक्त उनकी उम्र 32 साल रही होगी. वहीं कुछ फैंस हिमेश के इस पुराने लुक को तारक मेहता का उल्टा चश्मा के भिड़े से मिलाकर देख रहे हैं तो कुछ उन्हे फारुख शेख कह रहे हैं.
सुरूर 2021 आ रहा है लोगों को पसंद2006 में ही हिमेश रेशमिया ने अपनी ‘आप का सुरूर’ एल्बम को रिलीज किया था. और इसके ठीक 15 सालों बाद हिमेश ‘सुरूर 2021’ लेकर लौटे हैं. ये नया गाना हाल ही में रिलीज हुआ जिसे भी खूब पसंद किया जा रहा है. इस गाने को सुनकर काफी हद तक 15 साल पुराने सुरूर की याद ताजा हो जाती है.
ये भी पढ़ेंः जब Nora Fatehi और Malaika Arora ने की अपने गानों की अदला बदली, ऐसा किया डांस की लोग देखते रह गए