'बिग बॉस' फेम मॉडल-अभिनेत्री हिमांशी खुराना और पंजाबी अभिनेता युवराज हंस ने पंजाबी गायक अफसाना खान के गीत 'बाजार' के वीडियो में अभिनय किया. इस गीत को गोल्ड बॉय ने कंपोज किया है और अबीर ने इसे लिखा है.

अफसाना ने कहा, "यह गीत मेरे दिल के बहुत करीब है. गीत में लीरिक्स का प्रयोग बखूबी किया गया है, जो लोगों को काफी पसंद आएगा. इस वीडियो को अंत तक देखना वाकई अद्भुत रहा."

हिमांशी ने कहा, "गीत अपने आप में एक जर्नी है और हमें इसमें शूटिंग करके बहुत मजा आया. युवराज हंस के साथ काम करना काफी मजेदार था. आशा है कि दर्शक इसे खूब प्यार देंगे."

युवराज को भी गीत और कंपोजिशन पंसद आया.

उल्लेखनीय है कि हिमांशी खुराना ने बिग बॉस 13 में हिस्सा लिया था. शो में उनकी नजदीकियां शो के रनरअप आसिम रियाज के साथ देखी गई थी. शो से निकलने के बाद हिमांशी और आसिम एक म्यूजिक वीडियो में नजर आए थे.

यहां पढ़ें

अभिनेता अभिनव कोहली ने पत्नी श्वेता तिवारी पर लगाया आरोप, कहा- 'बेटे से नहीं मिलने दे रही'

अभिनेता गौरव कपूर ने चीनी ऐप्स के बैन के बाद व्हाट्सएप पर प्रतिबंध लगाने की कही बात