छोटे पर्दे के रियलिटी शो बिग बॉस 13 से मशहूर हुईं पंजाबी गायिका हिमांशी खुराना अक्सर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. हिमांशी की फैन फॉलोइंग की वजह से वो खूब सुर्खियां बटोरती हैं. हिमांशी के फैंस उन्हें अक्सर आसिम रियाज की गर्लफ्रेंड के नाम से संबोधित करते हैं.

हिमांशी खुराना इन दिनों सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं और अकसर अपनी फोटो और वीडियो शेयर कर फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं. इसी बीच हिमांशी खुराना का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में हिमांशी खुराना डांस करती नजर आ रही हैं.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ हिमांशी खुराना का वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है. साथ ही वीडियो में देखा जा सकता है कि वो अपने सुपरहिट सॉन्ग 'कल्ला सोहना नई' पर बेहतरीन डांस कर रही हैं. गाने में आसिम रियाज भी नजर आ रहे हैं. गाने को यूट्यूब पर हजारों व्यूज मिल चुके हैं. फैन्स गाने पर खूब रिएक्शन दे रहे हैं.

हिमांशी खुराना और आसिम रियाज की जोड़ी को खूब पसंद किया जाता है. दोनों की जोड़ी बिग बॉस में ही बनी थी. यहां से दोनों की दोस्ती हुई और ये दोस्ती प्यार में बदल गई. जिसके बाद आसिम ने हिमांशी को नेशनल टेलीविजन पर प्रपोज किया था. बिग बॉस से बाहर आने के बाद भी दोनों को अक्सर साथ में देखा जाता है.

वहीं हाल ही में हिमांशी खुराना ने पंजाब में किसानों के प्रदर्शन को ज्वॉइन किया. एक्ट्रेस लंबे समय से किसानों का समर्थन कर रही हैं और सोशल मीडिया पर किसानों को लेकर पोस्ट कर रही हैं. हिमांशी का कहना है कि जो किसान साल भर मेहनत करते हैं, सरकार उनके साथ नहीं है. साथ ही उन्होंने किसानों के कई मुद्दों को उठाया, जिन्हें लेकर किसान प्रदर्शन कर रहे हैं.