रियलिटी शो बिग बॉस 13 से मशहूर हुईं पंजाबी गायिका हिमांशी खुराना अक्सर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. हिमांशी की फैन फॉलोइंग की वजह से वो खूब सुर्खियां बटोरती हैं. लेकिन इस बार वह कोरोना वायरस से संक्रमित होने के वजह से चर्चा में है. हिमांशी खुराना ने कुछ देर पहले ट्वीट कर बताया कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई हैं. उन्होंने उनके संपर्क में आए लोगों से भी कोरोना टेस्ट करवाने के अपील की है.
हिमांशी खुराना ने एक ट्वीट में लिखा,"मैं आप सभी को बता देना चाहती हूं कि उचित सावधानी के बाद भी मैं कोरोना वायरल से संक्रमित हो गई हूं. जैसा कि आप सभी जानते हैं कि एक दिन पहले मैं एक आंदोलन में शामिल हुई थी और वहां काफी भीड़ थी इसलिए मैंने सोचा कि आज शाम शूटिंग पर जाने से पहले कोरोना टेस्ट करवा लूं."
संपर्क में आए लोगों से टेस्ट करवाने की अपील
हिमांशी ने अगले ट्वीट में लिखा, "मैं आपको बता दूं कि जो भी लोग मेरे संपर्क में आए थे, वहह अपना अपना कोरोना टेस्ट करवा लें और कृप्या विरोध प्रदर्शन में सावधानी बरतें. मेरी प्रदर्शन करने वालों से प्रार्थना है कि हम लोग एक महामारी से गुजर रहे हैं इसलिए अपना पूरा ध्यान रखें."
यहां देखिए हिमांशी खुराना का ट्वीट-