Heropanti 2 Box Office Collection : सिनेमाघरों पर इन दिनों 'केजीएफ 2' का खुमार छाया हुआ है. इसी बीच टाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया की फिल्म 'हीरोपंती 2' रिलीज़ हुई है जो पर्दे पर ठीक-ठाक कमाई कर रही है. टाइगर श्रॉफ और नवाजुद्दीन सिद्दीकी स्टारर 'हीरोपंती 2' ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की है. फिल्म ने पहले दिन करीब करीब 7 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है वहीं दूसरे दिन फिल्म ने 5.5 करोड़ रुपए की कमाई की है इसी के साथ 'हीरोपंती 2' ने दो दिन में करीब 12.5 करोड़ रुपए का बिजनेस कर  लिया है.


साजिद नाडियाडवाला की फिल्म के जबरदस्त मिजाज को देखते हुए इसे एक मौका दिया गया है, और अब ये देखना बाकी है कि आने वाले दिनों में यह कितनी कमाई करती है.अब मंगलवार को ईद की छुट्टी पर निर्देशक अहमद खान की उम्मीदें टिकी हैं. ये फिल्म ईद के मौके पर अच्छा बिजनेस कर सकती है. ईद की छुट्टी का 'हीरोपंती 2' को फायदा हो सकता है. वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक वीकेंड पर ये फिल्म बेहतर कमाई कर सकती है.


आपको बता दें कि 'केजीएफ चैप्टर 2' को रिलीज हुए  करीब 15 दिन हो गए हैं मगर इसका जलवा आज भी काम है. इस शुक्रवार सिनेमाघरों पर दो फिल्में रिलीज हुई हैं.  टाइगर श्रॉफ की हीरोपंती 2 और अजय देवगन की रनवे 34. अब देखना हो कि केजीएफ 2 के तूफान के आगे ये दोनों फिल्म कितना टिक पाती हैं.


बता चलें  कि 'हीरोपंती 2' ने पहले दिन करीब 7 करोड़ का बिजनेस किया. वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक अजय देवगन की रनवे 34 ने करीब 3-3-25 करोड़ का बिजनेस किया है. यानी पहले दिन अजय की फिल्म ने 'हीरोपंती 2' से आधी कमाई की है. अब ईद और वीकेंड पर फिल्म्स के कलेक्शन में इजाफे की उम्मीद की जा रही है.